जाएं गर्मियों की छुट्टियों में ये खूबसूरत जगह, कम बजट में लें लॉन्ग वीकेंड का मजा

Shikha Sahu

प्रकृति के नजरों को देखने का ये सबसे अच्छा समय है, लोग शहर की भीड़भाड़ से दूर शांत जगहों को तलाशते हैं। आज आपको हम यहां कुछ ऐसे चुनिंदा खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम बजट में अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते है। और अपने परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

सरिस्का

राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का एक नेशनल पार्क है, जिसे सरिस्का नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। यहां आप पक्षियों की अलग अलग प्रजाति और बाघ और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का भी आनंद ले सकते है। यह दिल्ली से करीब 217 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां आप कुछ ही समय में पहुंच सकते है। यहां पर आपको खाने पीने तथा रुकने का खर्चा भी काफी कम बजट में पूरा होता है।

चैल

हिमाचल प्रदेश का अंडररेटेट हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक बहुत ही सुंदर जगह है। इस जगह की गार्मीबोर ठंड दोनो की मौसम की एक अपनी अलग ही खासियत है। लेकिन फिर भी यहां घूमने का अच्छा समय अप्रैल से नवंबर तक का माना जाता है। यहां पर ट्रेकिंग, वाइल्ड लाइफ की सैर और हाइकिंग काफी कम खर्चे में पूरी होती है।

मुक्तेश्वर

अगर आप लॉन्ग वीकेंड में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए उत्तराखंड का मुक्तेश्वर एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। दिल्ली से लगभग 332 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुक्तेश्वर पहुंचने में 6 घंटे का समय लगता है। यहां आकर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और पिकनिक के लिए भी आ सकते हैं और अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एक अच्छा समय बिता सकते है। मुक्तेश्वर घूमने के लिए मार्च से नवंबर तक का समय काफी अच्छा माना जाता है।

नारकंडा

हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध और सुंदर टूरिज्म प्लेस नारकंडा को भी आप अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। दिल्ली से नारकंडा करीब 419 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नारकंडा घूमने के लिए आप साल में कभी भी जा सकते हैं। साथ ही नारकंडा में घूमने के लिए स्टॉक्स फॉर्म, महामाया मंदिर और हातु माता मंदिर भी है जहां आप घूमने के लिए भी जा सकते है।

नीमराना

राजस्थान के अलवर शहर में स्थित नीमराना, जहां आप ऐतिहासिक इमारतों और सांस्कृतिक धरोहरों को देख सकते हैं। ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं जहां आप घूमने के लिए आ सकते है। नीमराना दिल्ली से करीब 122 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

लैंड्सडाउन

उत्तराखंड में स्थित लैंड्सडाउन एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जो लोग अपनी भाग दौड़ वाली लाइफ से थोड़ी शांति चाहते है तो ये प्लेस उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके अलावा आप लैंड्सडाउन से चौकंभा और केदारनाथ के ऊंचे ऊंचे पहाड़ों को भी देख सकते हैं। साथ ही आप कम बजट में यहां पर ट्रेकिंग और कैंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment