जुलाई में है घूमने का प्लान तो लिस्ट में इन जगहों को कर सकते है शामिल, ये रही पूरी लिस्ट

Sweta Patel

Best Places to Visit in July: जुलाई का महीना आते ही झमाझम बारिश की शुरुआत होने से आमजन को गर्मी से राहत मिलती हैं, गर्मी से छुटकारा और बारिश का लुफ्त लेने के लिए बहुत से पर्यटक जुलाई महीने में घूमने के लिए निकल जाते हैं।

ऐसे में यदि आप जुलाई के मौसम में घूमना चाहते है तो यह लेख आपके लिए हैं, आज के इस पोस्ट में हम 7 ऐसे जगहों के बारे में बात करने वाले है जहाँ की यात्रा आपके लिए बेहद शानदार और यादगार हो सकती है।

1. केदारनाथ (Kedarnath)

केदारनाथ जाना हर किसी का सपना होता है. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाक का मौसम बेहद सुहाना होता है. जब गर्मी से हर किसी का हाल बेहाल होता है, जब यहां का अपना ही मजा होता है। दर्शन के साथ मौसम का आनंद आप उठा सकते हैं. यहां एक्सप्लोर करने के लिए गर्मी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है।

2. स्पीति वैली (Spiti Valley)

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगहों में स्पीति वैली का नाम भी है. यहां आकर आप चंद्रताल, सूरज ताल, धंकार मोनेस्ट्री, कुंजुम पास जैसी कई जगहें घूम सकते हैं. यहां का टेंपरेचर कई बार -2 डिग्री तक नीचे चला जाता है।

3. माउंट आबू (Mount Abu)

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू जुलाई के महीने में बेहद आकर्षक लगने लगता है। आसमान में मंडराते बादल और अरावली की गोद में बसा माउंट आबू ना सिर्फ टूरिस्ट बल्कि रॉक क्लाइबिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है।

4. कल्पा (Kalpa)

हिमाचल का कल्पा भी गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए सबसे खास है। किन्नौर में बसा कल्पा गांव सतलज नदी के किनारे की खूबसूरती को बयां करता है, ठंडी-ठंडी हवाएं और खाने का अपना आनंद इस जगह को खास बना देता है।

खूबसूरत मोनेस्ट्री के साथ मंदिरों के लिए फेसम इस जगह आकर आप काफी कुछ एंजॉय कर सकते हैं. यहां का टेंपरेचर और सेब के बागान आपके ट्रिप में जान डाल देंगे।

5. महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)

मानसून के दौरान महाराष्ट्र में मौजूद महाबलेश्वर एक मस्ट विजिट डेस्टिनेशन बन जाता है, वैसे तो महाबलेश्वर में पूरे साल मौसम सुहाना बना रहता है लेकिन जुलाई के महीने में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है।

वॉटरफॉल, झीलों और चट्टानी पर्वतों का लुत्फ उठाने के लिए महाराष्ट्र में स्थित मालशेज घाट का सफर आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है।

6. दार्जिलिंग (Darjeeling)

गर्मी की छुट्टियां किसी ठंडी जगह मनाने की सोच रहे हैं तो दार्जिलिंग भी सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है. यहां दिन का पारा 20-21 डिग्री और रात में 12-13 डिग्री तक चला जाता है. कई इलाके काफी ठंडे हैं, जिसका अपना ही आनंद है।

7. चेरापूंजी (Cherrapunji)

चेरापूंजी का नाम दुनिया के वेट प्लेस में शुमार है. खासकर जुलाई के महीने में चेरापूंजी घूमना बेस्ट होता है. चेरापूंजी को सोहरा या फिर लैंड ऑफ ऑरेंज भी कहा जाता है. वहीं मेघालय की राजधानी शिलांग से महज 58 किलोमीटर पर दूर चेरापूंची लाइव ब्रिज के लिए खासा मशहूर है।

ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment