होटल के बीच में रिवर पूल! पहले नहीं देखा होगा ऐसा, जानिए कहा है यह खूबसूरत रिसोर्ट

Sweta Patel
Panwaburi Beachfront Resort

ट्रेवलिंग के दौरान होटल्स में तो हम सभी रहते है लेकिन क्या कभी आपने एक ऐसे होटल के बारे में सोचा है जिसके भीतर ही आप बोटिंग कर सके? कैसा होगा जब होटल्स के ठीक बीच से कई तरह की वाटर एक्टिविटी का आनद उठा पाए।!

अगर आप सोच रहे है कि क्या ऐसा भी संभव है तो जी हां एक ऐसा भी रिसोर्ट है जिसमे रहते हुए आप बिलकुल अलग दुनिया में होने का अनुभव करेंगे। आप सीधे अपने होटल रूम से पूल में गोते लगा सकते है, तो आइए जानते है आखिर यह कमाल का रिसोर्ट है कहाँ –

हम जिस रिसोर्ट के बारे में आपको बताने जा रहे है उस रिसोर्ट का नाम है पनवाबुरी बीचफ्रंट रिज़ॉर्ट और यह भारत में नहीं बल्कि थाईलैंड के फेमस सिटी फुकेट में है। पूल होटल के चारों ओर सुंदर बैठने की जगहों और किनारे के चारों ओर उष्णकटिबंधीय पौधों के साथ अपना रास्ता बनाती है।

ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा में बजट नहीं बनेगी बाधा! ये रहे 6 सबसे सस्ते और बेहद सुंदर देश, कम बजट फुल मस्ती

पनवाबुरी बीचफ्रंट रिज़ॉर्ट में गेस्ट के लिए कई तरह की एक्टिविटीज है जिसे आप कर सकते है, आप यहाँ स्नोर्कलिंग, कयाकिंग और स्टैंड-अप पैडलबोर्डिंग में भाग ले सकते हैं।

पनवाबुरी बीचफ्रंट रिज़ॉर्ट में फिटनेस सेंटर और भव्य रेस्तरां के साथ होटल के अंदर भी बहुत कुछ है। आप होटल के बाहरी हिस्से में झूला का आनंद ले सकते है या आउटडोर शावर भी ले सकते है।

ये भी पढ़ें: सरकार करा रही…बुजुर्गों को फ्लाइट से मुफ्त तीर्थयात्रा, इन्हें मिल रहा है योजना का लाभ!

इतना ही नहीं यदि आप  तैराकी के लिए बाहर जाना चाहते हैं तो आप समुद्र तट की ओर जा सकते हैं जो होटल के दरवाजे पर ठीक 200 गज की दूरी पर है।

फुकेत थाईलैंड के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों का घर है, जैसे पटोंग बीच, करोन बीच और काटा बीच, और कई मंदिर और सांस्कृतिक स्थल। आप द्वीप के आध्यात्मिक पक्ष का पता लगाने के लिए वाट चालोंग मंदिर, प्रतिष्ठित बड़ी बुद्ध प्रतिमा, या पुट जॉ के चीनी तीर्थ पर भी जा सकते है।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के पास हैं ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, शहर की भागदौड़ से दूर यहां बिताएं सुकून के पल

Share This Article
Leave a Comment