शहर से दूर यह है तमिलनाडु का बेहतरीन हिल स्टेशन, गर्मी में बना है परफेक्ट डेस्टिनेशन!

Sweta Patel
Coonoor Hill Station Tamil Nadu

भारत के अलग अलग राज्यों में अभी भीषण गर्मी पड़ रही है, लोग इस बेचैन कर देने वाली गर्मी में किसी ठंढे स्थान पर जाना चाहते है। स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी मिल रही है तो लोग इस मौसम में हिल स्टेशन की तरफ रुख कर रहे है।

ऐसे में अगर आप भी इस चिलचिलाती गर्मी में किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, आज के इस पोस्ट में हम आपको दक्षिण भारत में स्थित एक बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले है जहाँ जाने के बाद आप बिलकुल अलग ही अनुभव करेंगे – 

दरअसल जिस जगह के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम है कुनूर, जो नीलगिरी हिल्स के बीचो-बीच बसा है। हरी-भरी घाटी, सुन्दर सुन्दर चाय के बागान, झरने और नेचर के करीब होना कितना सुखद हो सकता है यह आपको यहाँ आने के बाद ही पता चलेगा।

कुनूर में ऐसे कई शानदार नजारे हैं, जिन्हें देखने के बाद भी आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा, एडवेंचर लवर्स के लिए भी यह जगह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

ये भी पढ़ें: यह है भारत का स्कॉटलैंड, प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं; गर्मियों में बनाए घूमने का प्लान

https://www.instagram.com/p/Cr06DjfN9U8/

धुंध से ढकी घाटिया इस जगह को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं, चाय के बागानों में इत्मीनान से टहलने और पहाड़ों की हवा मिलने से आप भी खुद को फ्रेश फील करेंगे।

कुन्नूर में कई ऐसी जगहें है जहा आप अपना वक्त बिता सकते है, घने जंगलों में यहाँ कई छोटे बड़े झरने है। कैथरीन फॉल्स शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित है, जो 250 फीट की ऊंचाई से बहने वाले पानी का शानदार झरना है, लॉ फॉल्स भी एक छिपे हुए वॉटरफॉल्स में से एक है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कबाड़ से बना है ये बेहद खूबसूरत वंडर पार्क, दुनिया के सातों अजूबे है यहाँ मौजूद!

https://www.instagram.com/p/CsVZnwTst9b/

यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल नीलगिरी माउंटेन रेलवे का भी आप लुफ्त उठा सकते है, इस टॉय ट्रैन के जरिए नीलगिरि पहाड़ियों की अद्भुत खूबसूरती को देख पाएंगे। ट्रेन के सफर के दौरान आपको चाय के बागान, घाटियां और सुरंगों के लुभावने नजारे दिखाई देंगे।

कुन्नूर सड़क मार्ग द्वारा मेट्टुपलयम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। ऊटी के साथ इसे जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है नीलगिरि घाट रोड, जो पूरे जिले को मुख्य मार्गों तक जाने का जरिया भी है। यहाँ के लिए प्रमुख शहर जैसे बंगलौर, मैसूर, कोयम्बटूर, कालीकट, कन्याकुमारी, तंजौर, तिरुपति और कोचीन से नियमित रूप से बसें चलती है।


ये भी पढ़ें

Share This Article
Leave a Comment