जयपुर के इस पार्क के सामने फेल है लंदन-न्यूयॉर्क, बन चूका है फेवरेट सेल्फी पॉइंट

Sweta Patel
Jaipur City Park
Jaipur City Park

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको जयपुर के हार्ट कहे जाने वाले सिटी पार्क के बारे में आपको बताएँगे, जिस स्थान पर किसी वक्त पर डंपिंग यार्ड हुआ करता था वहां आज एक शानदार सिटी पार्क बना हुआ है।

इस पार्क को देखने वाले कह रहे हैं कि विदेश के किसी पर्यटन स्थल जैसी फीलिंग यहां आ रही है, एक साल के कम समय के भीतर ही यह पार्क जयपुरवासियों का फेवरेट अड्डा बन चूका है।

आपको बता दे कि इस पार्क को लंदन के हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर बनाया गया है। सेंट्रल पार्क के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क है।

मानसरोवर में बने इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि का निर्माण कराया गया है, जबकि दूसरे फेज में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वायर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनीकल गार्डन, अपर लेक (वॉटर बॉडी), पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट का काम किया जाएगा।

इस पार्क के आकर्षण का केन्द्र यहां का भव्य एंट्री प्लाजा है, जहां एक वॉटर बॉडी भी बनाई है। पार्क में 17 स्कल्पचर के साथ चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है, जिसमें केवल बच्चों को खेलने की इजाजत है।

पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए 3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक भी है, जिसके किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है। यानि घूमते वक्त मंदी आवाज में म्यूजिक कानों को सुनाई देगा।

करीब 52 एकड़ ज़मीन पर विकसित इस पार्क के बनने से मानसरोवर एवं इसके आस-पास की कॉलोनियों में बसे लाखों लोगों को स्वच्छ आबोहवा मिल रही है। पार्क में 32 विभिन्न प्रजातियों के 25 हज़ार फूलदार एवं फलदार पौधे और लगभग 40 हजार फुलवारी लगाए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment