खूबसूरत किले की सैर के साथ समुद्र के दिलकश नजारों का दीदार; देखें तस्वीरें

Sweta Patel

क्या हो जब गोवा के बीच की खूबसूरती और राजस्थान के किलों की खूबसूरती को साथ जोड़ दिया जाए! कुछ ऐसा ही नजारा आपको देखने को मिलेगा जब आप केरल के बेक्कल फोर्ट पर जायेंगे।

यह फोर्ट एकदम समुद्र तट पर है और वहाँ एक खूबसूरत बीच विकसित किया गया है जिसे बेक्कल फोर्ट बीच कहते हैं। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं।

Photo

समुद्र तट पर खड़ी ढाल वाली पहाड़ी पर स्थित यह किला समुद्र तट से अद्भुत दिखता है। लैटराइट स्लैब से पॉलीगोनल स्वरूप में निर्मित यह किला केरल के कुछ अति लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शुमार है।

यह फोर्ट केरल के सबसे उत्तरी जिला कासरगोड से 16 किमी दक्षिण में स्थित है, यह केरल के सबसे बड़े किलों में है और वर्षों से इसका बेहतरीन रखरखाव किया गया है। यह समुद्र तल से 130 फीट की ऊंचाई पर है और 35 किमी की मुख्य भूमि पर स्थित है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asil Sillu (@asil_sillu)

बेक्कल फोर्ट का निर्माण 17वीं शताब्दी में हुआ था, इस ऐतिहासिक स्मारक के ऊंचे ऑब्जर्वेशन टावर से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है, जिसमें कुछ शताब्दी पहले तक विशाल नौकाओं की भीड़ लगी रहती थी।

किले के निकट एक पुराना मस्जिद है जिसका निर्माण माना जाता है कि मैसूर का टीपू सुल्तान ने करवाया था। रात में संपूर्ण इलाका खास लाइटों से रोशन होता है जो यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ɀꪊɀꪊ (@susmivnath)

आज, बेक्कल किला और इसका खूबसूरत परिवेश तेजी से एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र और फिम्ल निर्माण का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनते जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by  (@manesh_kottali)

यहाँ अगर रेल से पहुंचना चाहते है तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कासरगोड है जो कोष़िक्कोड-मंगलूर -मुंबई रूट पर है। नजदीकी एयरपोर्ट मंगलूर (मंगलूरु), कासरगोड शहर से लगभग 50 कि.मी.; कालिकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कोष़िक्कोड, कासरगोड शहर से लगभग 200 कि.मी. दूर है।

Share This Article
Leave a Comment