अम्बा तीर्थ जितना खूबसूरत उतना ही अद्भुत, चट्टानों पर है महाभारत के पात्रों की नक्काशी

Sweta Patel

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम कर्नाटक के एक खास जगह के बारे में बात करने वाले है, इस जगह का नाम है अम्बा तीर्थ (Amba Theertha)। यह जगह जितनी खूबसूरत है उतनी ही पौराणिक और अद्भुत है।

Amba Theertha, Kalasa - Bhadra river | Incredible Malnad
image: Incredible Malnad

यहाँ के जल स्रोत के आसपास मौजूद चट्टानों पर महाभारत के तस्वीरों का चित्रण किया गया है, आज के वक्त में यह स्थान एक टूरिस्ट स्पॉट है जहाँ काफी संख्या में लोग तीर्थ और पिकनिक के लिए पहुंचते है।

अम्बा तीर्थ कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के कलासा शहर में है, यह स्थान शहर के कालेश्वर मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर है। कलासा में पांच प्रमुख जल स्थान हैं, इन्हें एक साथ पंच तीर्थ (पांच पवित्र जल) के रूप में जाना जाता है।

वे वशिष्ठ तीर्थ, नागा तीर्थ, कोटि तीर्थ, रुद्र तीर्थ और अम्बा तीर्थ हैं। अम्बा तीर्थ का नाम देवी पार्वती के नाम पर रखा गया है। प्रत्येक तीर्थ हिंदू पौराणिक कथाओं से जुड़ा है। लोग कलासा की तीर्थ यात्रा के हिस्से के रूप में इन तीर्थों पर पूजा करते हैं।

ऐसे में अगर आप किसी क्विक गेटवे या ऑफबीट हनीमून पर जाना चाहते है तो यह जगह आपके लिए है। यह जगह फोटोशूट और प्री वेडिंग शूट के लिए भी काफी सही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by G Raghavendra (@raghavendra8)

अंबा तीर्थ अपने तेज पानी, कोमल धाराओं, काली चट्टान में अमूर्त संरचनाओं, जंगली फूलों के समृद्ध और हरे-भरे विकास के लिए प्रसिद्ध है। इसका नाम पार्वती के नाम पर रखा गया है।

इस स्थान पर चट्टानों पर नक्काशी की गई है जहां पांडवों और द्रौपदी को अक्षय पात्र के साथ दिखाया गया है। किनारों पर चट्टानों को प्राकृतिक रूप से गुफा जैसी संरचनाओं में तराशा गया है।

Share This Article
Leave a Comment