स्विट्जरलैंड के Lac Lioson की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल, खूबसूरती ऐसी की देखते ही रह जायेंगे

Sweta Patel

स्विट्जरलैंड की खूबसूरती से तो हम सभी वाकिफ है ही, सर्दियों में यह जगह स्वर्ग सा दिखता है। इन दिनों स्विट्जरलैंड के एक झील की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वायरल तस्वीर लैक लिओसन की है जो स्विट्जरलैंड के वाउद के कैंटन में लेस मोसेस के पास मौजूद एक झील है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Audrey (@the_swiss_explorer_)

मौसम चाहे कोई भी इस जगह की खूबसूरती देखते ही बनती है, सर्दी में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ तो सूर्य की किरण में यहाँ की हरियाली दिल को छू लेगी। यह जगह हर मौसम में बेहद ही खूबसूरत नजर आता है।

यह लेक समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर स्थित है, इसकी ऊंचाई करीब 6000 फ़ीट है। यहाँ आपको हाइकिंग करके पहुंचना होगा जो थोड़ा कठिन तो है लेकिन मजा भी उसी में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Camille (@cmlbrd)

यह झील लगभग 17 एकड़ में फैला है, इस झील का उपयोग मछली पकड़ने और बर्फ में गोता लगाने के लिए किया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anaïs Monjon (@anaismjn)

Share This Article
Leave a Comment