दिल्ली की इस गुमनाम गली में ऐसा क्या खास है जहां दूर-दूर से फोटो खींचने आते हैं लोग!

Sweta Patel

देशभर के अलग अलग शहरों में कुछ ऐसी गलियां होती है जो काफी प्रसिद्ध होती है, ऐसी ही एक गली है राजधानी दिल्ली में जो इन दिनों खूब फेमस हो रहा है। इस गली में लोगों की भीड़ आपको फोटो खींचते दिख ही जाएगी। तो आईए सैर करवाते हैं आपको दिल्ली की इस स्पेशल गली की –

हम दिल्ली के जिस गली की बात कर रहे है उसका नाम चंपा गली है, यह गली दिल्ली के साकेत इलाके में है। आप यहां अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं और खुशनुमा वक्त बिता सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ♡ ~ (@jagratisrivastav9)

चंपा गली में मौजूद कैफे से यहां की रौनक है, यहां आप तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस जगह पर सोशल मीडिया के धुरंधर खूब सारे रील्स और फोटोग्राफी करते है।

चंपा गली में आपको लाइन से कैफे देखने को मिलेंगे, जहां आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय या कॉफी का लुत्फ उठा सकते हैं।

छोटे कॉफी हाउस, क्लासिक हैंडमेड आर्ट और क्राफ्ट आइटम्स, रचनात्मक रूप से बनाए गए स्टूडियोज आपको सब चंपा गली में मिलेगा। यह शांत जगह यकीनन आपका दिल जीत लेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lavu (@lavanya_balwani)

अगर आप बुक लवर्स हैं, तो एक बार यहां आपको जरूर आना चाहिए, यहाँ कई लेखक अपनी किताबें भी लॉन्च करने आते हैं। इसके अलावा यहां का संगीत और पूरा एंबिएंस काफी सुकूनभरा होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meenu Bhatt (@bhattmeenu18)

यहां पहुंचने के लिए साकेत मेट्रो स्टेशन सबसे करीब है, साकेत मेट्रो से आप पैदल चलकर भी यहां जा सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment