भारत पूरी दुनिया में अपनी अनोखी कलाकृति, भव्य और खूबसूरत इमारतों को लेकर प्रसिद्ध है। ऐसे में अगर आप भारत की भव्यता और प्राचीन इमारतों को देखने में रुचि रखते हैं तो भारत की कुछ मस्जिदें आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं।
भारत में ऐसी कई मस्जिदें हैं, जो अपनी स्थापत्य, डिजाइन और अपनी कई आकर्षित वास्तुकला के लिए जानी जाती हैं। न सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के अलग अलग छोटे बड़े शहरों में बने इन मस्जिदों की खूबसूरती देखती बनती है।
ताज-उल-मस्जिद, भोपाल
भोपाल की ताज-उल-मस्जिद भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है, इस आलीशान मस्जिद की संरचना बेहद आकर्षक और भव्य है।
करीब 5.68 एकड़ जमीन पर इस मस्जिद को काफी अलग तरीके से बनाया गया है, इसकी अनोखी बनावट ही इसे देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक बनाती है. यहां आपको कई इस्लामिक शिलाएं और विशाल मीनारे भी देखने को मिलती है।
जामा मस्जिद, अहमदाबाद
जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मस्जिदों में से एक है, जिसे बादशाह सुल्तान अहमद शाह ने बनवाया था. जामा मस्जिद देखने में बहुत खूबसूरत लगती है।
इस मस्जिद की विशेषता है, की इस में बादशाह सुल्तान की रानी और बेटे की कब्र है. इसके अलावा यहां की इंडो-इस्लामिक वास्तुकला देखने में काफी आकर्षक और यादगार है।
जुम्मा मस्जिद, बैंगलोर
सफेद रंग के खूबसूरत पत्थरों से निर्मित बैंगलोर का जुम्मा मस्जिद टीपू सुल्तान को समर्पित है। हर साल रमजान के महीने में यहाँ लाखों लोग मन्नत मांगने आते हैं, जिसकी काफी मान्यता है। इसे 1790 ईस्वी में बनवाया गया था।
इमामबाड़ा, लखनऊ
लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा देखने में खूबसूरत होने के साथ साथ काफी बड़ा है, जिसे देश की सबसे बड़ी इमारतों में गिना जाता है। इस खूबसूरत और आकर्षक इमारत को लखनवी ईटों से तैयार किया गया है, जो देखने में काफी अलग और हटकर लगती है।
जामिया मस्जिद, श्रीनगर
देश के पांच सबसे बड़ी मस्जिदों की लिस्ट में श्रीनगर स्थित जामिया मस्जिद को हर बार शामिल किया जायेगा, ईद के मौके पर यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने आते हैं।
यह मस्जिद कितना बड़ा इसकी कल्पना आप इस बात से कर सकते है कि यहाँ एक साथ करीब 33,000 लोग नमाज पढ़ सकते हैं।
मक्का मस्जिद, हैदराबाद
1694 में बनी हैदराबाद की मक्का मस्जिद अपनी विशाल मीनारों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. इसकी मीनारें 75 फीट ऊंची हैं. मस्जिद में एक साथ करीब 10,000 लोग एक वक्त में नमाज पढ़ सकते हैं।