IRCTC Tour Package: ट्रेन से वाराणसी, गया और जगन्नाथ पूरी घूमने का मौका, बस इतना है किराया

Vikas Kumar
SRI JAGANNATH YATRA
ट्रेन से वाराणसी, गया और जगन्नाथ पूरी घूमने का मौका, बस इतना है किराया

अगर आप नवंबर महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस खास पैकेज के तहत आपको दक्षिण भारत की सैर करने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज के दौरान वाराणसी, बैद्यनाथ, पुरी, भूवनेश्वर, कोणार्क और गया घूमाया जाएगा।

तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – Sri Jagannath Yatra
  • पैकेज कोड – NZBG09
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – वाराणसी, बैद्यनाथ, पुरी, भूवनेश्वर, कोणार्क और गया
  • पैकेज की अवधि – 8 दिन और 7 रात
  • ट्रैवल मोड – ट्रैन
  • प्रस्थान की तारीख – 8 नवंबर, 2022
  • कहां से कर सकेंगे सैर – गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशन

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पैकेज के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर कराया जाएगा। यात्री दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला और कानपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 32,845 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 28,560 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 28,560 रुपए है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 30,850 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 25,705 रुपए लगेंगे।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें

Share This Article
Leave a Comment