दक्षिण भारत की यात्रा के लिए मॉनसून से बेहतर ऑप्शन क्या ही हो सकता है तभी को आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन के जरिए दक्षिण भारत के धार्मिक, पर्यटन और प्राकृतिक स्थलों की यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है।
यह टूर पैकेज कई मायनों में बेहद ही खास होने वाला है, यात्रा करने के इच्छुक लोग किश्तों में किराया देकर भी यात्रा कर पाएंगे। इस पैकेज में यात्रियों को 12 रात और 13 दिनों की यात्रा कराई जाएगी और इस बीच दक्षिण भारत (South India) के तमाम स्थलों पर घूमने का मौका दिया जाएगा।
9 अगस्त को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव’ एसी पर्यटक ट्रेन दक्षिण भारत के लिए रवाना होगी, ट्रेन मध्य प्रदेश के ग्वालियर, बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन स्टेशनों से पर्यटक ट्रेन में चढ़ सकेंगे।
टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम- भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा दक्षिण भारत की सैर (NZBG02)
- डेस्टिनेशन- दिल्ली – हैदराबाद – रामेश्वरम – मदुरै – कन्याकुमारी – तंजावुर – महाबलीपुरम – कांचीपुरम – श्रीसेलम – दिल्ली
- टूर डेट- 9 से 21 अगस्त 2022
- टूर की अवधि- 13 दिन/12 रात
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवल मोड- स्पेशल भारत गौरव ट्रेन
इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम है ‘साउथ इंडिया टूर बाई भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’, इस पैकेज में आपको 12 रात और 13 दिनों की यात्रा के दौरान हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजावुर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम और श्रीशैलम की यात्रा कराई जाएगी. इस बीच यहां के मंदिरों, स्मारकों और अन्य जगहों का भ्रमण कराया जाएगा।
पैकेज में ये सुविधाएं रहेंगी मौजूद
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में शाकाहारी भोजन मिलेगा, इसके अलावा बसों से पर्यटक स्थल पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा और एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। यात्रा से सम्बंधित जानकारी के लिए गाइड और यात्रियों के लिए बीमा की सुविधाएं भी इस पैकेज में शामिल की गई हैं।
जानिए कितना आएगा खर्च
इस तरह से कर सकते है बुकिंग
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आप भारत गौरव पर्यटन ट्रेन में सफर करने के लिए आसानी से बुकिंग करवा सकते हैं। रेलवे की ओर से पोर्टल् पर कुछ प्रबंधकों के नंबर भी जारी किए गए हैं, उन पर भी संपर्क किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन काउंटरों से टिकट नहीं मिलेंगे।
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप https://www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाएं।
आपकी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने इसमें टिकट की राशि को किश्तों में अदा करने का भी विकल्प दिया है. इसके लिए आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करा सकते हैं और किश्त को 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने में देकर अपना किराया अदा कर सकते हैं. बता दें कि श्री रामायण यात्रा के सफल संचालन के बाद भारतीय रेलवे साउथ इंडिया का ये टूर पैकेज यात्रियों के लिए लेकर आया है.