Delightful Thailand Ex Lucknow

थाईलैंड घूमने का है प्लान, तो चेक कीजिए IRCTC का ये शानदार Tour Package

सिंगल घूमना हो, पार्टनर के साथ या फिर दोस्तों के साथ, थाईलैंड एक ऐसी जगह है जहां आप किसी के भी साथ जाएं भरपूर एंजॉय करेंगे। लेकिन घूमने की प्लानिंग करना इतना आसान नहीं होता। आने-जाने से लेकर ठहरने और कहां घूमें ये सारा ही काम थोड़ा मुश्किल होता है।

तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपको थाईलैंड घूमाने का शानदार मौका, जहां ट्रिप की सारी प्लानिंग आईआरसीटीसी करेगा आपको बस एंजॉय करना है। तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से – 

Thailand bay made famous by The Beach closed indefinitely | Thailand | The  Guardian

IRCTC थाईलैंड टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम – Delightful Thailand Ex Lucknow
  • पैकेज कोड – NLO08
  • डेस्टिनेशन कवर्ड – पटाया, बैंकॉक
  • पैकेज की अवधि – 6 दिन और 5 रात
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • प्रस्थान की तारीख – 17 मार्च 2023
  • कहां से कर सकेंगे सैर – लखनऊ

10 Breathtaking Natural Sights in Thailand - Discover Thai Natural Wonders  – Go Guides

इस एयर टूर पैकेज में पटाया में नांग नूच, ट्रापिकल गार्डन, अल्काजार शो एंव कोरल आइलैंड, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफडे सिटी टूर, चाओ फ्राया क्रूज, चाओ फ्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क और सी लाइफ बैंकाक,ओशिन वर्ल्ड आदि की सैर आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा।

Things To Do In Thailand | 20 Top Attractions And Activities

पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं

  • आने- जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।
  • आपको 3 सितारा होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी।
  • 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 5 लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
  • यात्रा के दौरान आपको टूर गाइड की भी सुविधा मिलेगी।
  • इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है।

Top 10 Things to Do in Bangkok, Thailand

इतना देना होगा किराया

  • एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 66,600 रुपए है।
  • दो व्यक्तियों के लिए आपको 57,200 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
  • वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 57,200 रुपए है।
  • प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 54,300 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 47,100 रुपए लगेंगे।

Thailand postpones reopening of Chiang Mai, Bangkok and more destinations  to November - Lonely Planet

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

टूर पैकेज के बारे में अधिक जाने या बुक करें