IRCTC Vaishno Devi Package 2022: अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन (Mata Vaishno Devi) के लिए जाने का प्लान बना रहे है तो इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के तरफ से आपके लिए एक अच्छी खबर है। खासतौर से जो लोग बिहार के रहने वाले है उनके लिए IRCTC ने एक नया टूर पैकेज लांच किया है जिससे आप वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं।
IRCTC का यह टूर पैकेज बेहद ही किफायती है जिसके अंतर्गत आपको रहने खाने के अलावा और भी कई सुविधाएं मिलेंगी, तो आइये IRCTC के इस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है।
टूर पैकेज के डिटेल्स
- पैकेज का नाम-Vaishno Devi with Shiv Khori Rail Tour Package Ex Patna
- पैकेज की अवधि-6 दिन और 5 रात
- डेस्टिनेशन-माता वैष्णो देवी और शिवखोड़ी
- बोर्डिंग स्टेशन-पटना
- ट्रैवलिंग डेट- हर शनिवार
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
क्या सुविधाएं मिलेगी इस पैकेज में
- इस पैकेज में आपको ट्रेन से स्लीपर और एसी से ट्रैवल की सुविधा मिलेगी
- हर जगह आपको रात में एसी होटल की सुविधा मिलेगी
- ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी
- हर जगह जानें की बस की सुविधा मिलेगी
ये भी पढ़ें: सुपर लग्जरी ‘महाराजा एक्सप्रेस’ से देश घूमने का सुनहरा मौका, बुकिंग पर मिल रहा है शानदार ऑफर
यात्रा का कार्यक्रम
- यह यात्रा बिहार की राजधानी पटना से शुरू होगी। पैकेज के अनुसार, पहले दिन पटना स्टेशन पर आपको पहुंचना होगा और फिर सुबह साढ़े सात बजे ट्रेन चलेगी
- दूसरे दिन ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन सुबह 10:25 बजे पहुंचेगी, इसके बाद आपको होटल ले जाया जाएगा. जहां फ्रेश होने के बाद आप वैष्णो देवी दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां डिनर भी दिया जाएगा
- तीसरे दिन आप आराम करने के अलावा शॉपिंग के लिए जा सकते हैं, आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा
- चौथे दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको शिवखोड़ी के लिए ले जाया जाएगा, कटरा के ही होटल में रात में आपको ठहराया जाएगा. ब्रेकफास्ट और डिनर की भी यहीं व्यवस्था होगी
- पांचवें दिन ब्रेकफास्ट करने के बाद होटल से चेकआउट करना होगा, फिर आपको शाम पौने छह बजे ट्रेन मिलेगी
- अगले दिन रात 20:45 बजे आप वापस पटना पहुंच जाएंगे
कितना खर्च आएगा-
इस पैकेज में आपको दो क्लास में ट्रेवल का ऑप्शन मिलेगा.
पहला क्लास एसी जिसमें अकेले आपको 23,950 रुपये का शुल्क देना होगा. दो लोगों को 14,450 रुपये और तीन लोगों को 12,360 रुपये देना होगा.
वहीं स्लीपर क्लास में अकेले 21,080 रुपये, दो लोगों को 11,570 रुपये और तीन लोगों को केवल 9,530 रुपये का शुल्क देना होगा.
कैसे करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह ही इस पैकेज को भी कई तरीकों को बुक किया जा सकता है, बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में जा सकते है। दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।