नेपाल की गिनती दुनिया के खूबसूरत देशों में की जाती है, नेपाल की खूबसूरती हर साल दुनियाभर से हजारों लाखों सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। नेपाल में आपको चितवन नेशनल पार्क, पोखारा, काठमांडू जैसी कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी।
ऐसे में अगर आप नेपाल घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए है। आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको कुल 7 रातों और 8 दिनों तक घूमने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज का नाम NEPAL NIRVANA PACKAGE है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के नेपाल टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम- NEPAL NIRVANA PACKAGE
- पैकेज कोड -EHR103
- डेस्टिनेशन कवर्ड- चितवन राष्ट्रीय उद्यान, काठमांडू, पोखरा
- पैकेज की अवधि- 8 दिन और 7 रात
- ट्रैवल मोड- ट्रैन
- प्रस्थान की तारीख- 28 अगस्त 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर- कोलकाता
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा ट्रेन यात्रा IRCTC के विशेष चार्टर्ड 3 एसी कोच में
- IRCTC द्वारा विशेष ई-कैटरिंग सेवा द्वारा ऑन बोर्ड ट्रेन फूड
- पोखरा में 02 रात्रि प्रवास, काठमांडू में 02 रात्रि प्रवास, 01 चितवन में रात्रि प्रवास।
- सभी प्रमुख भोजन (बी+एल+डी)
- दोपहर का भोजन स्थानीय रेस्तरां में परोसा जाएगा।
- आपके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल
- मनोकामना केबल कार की फीस
- उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी भाषी गाइड
- दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए A/C डीलक्स परिवहन
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 39,592 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 29,195 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 27,896 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 26,531 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के ₹20,035 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।