नव वर्ष पर विदेश की सैर करने वालों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन (आइआरसीटीसी) शहरवासियों को अगले महीने दुबई की सैर कराएगा। आइआरसीटीसी ने दुबई का छह रात व सात दिन का पैकेज तैयार किया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधी उड़ान से यात्री दुबई की सैर करेंगे।
तो आइये जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम – DASHING DUBAI WITH ABU DHABHI
- पैकेज कोड – NLO12
- डेस्टिनेशन कवर्ड – दुबई और आबू धाबी
- पैकेज की अवधि – 5 दिन और 4 रात
- ट्रैवल मोड – फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख – 6 फ़रवरी 2023
- कहां से कर सकेंगे सैर – लखनऊ
पैकेज में मिलेंगी यह सुविधाएं
- यह यात्रा छह रात और सात दिन की होगी।
- इस यात्रा में बुर्ज खलीफा,मिरेकल गार्डेन, क्रूज राइड जैसे मनोरम स्थलों की सैर करायी जाएगी।
- इसके साथ ही अबूधाबी की भी यात्रा इसी पैकेज में शामिल है।
- आइआरसीटीसी ने लखनऊ से सीधी उड़ान के साथ दुबई की यात्रा का यह पैकेज बनाया है।
- यात्रा के दौरान दुबई में तीन सितारा होटलों में ठहरने, खानपान व स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था कराएगा।
इतना देना होगा किराया
- एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 98,000 रुपए है।
- दो व्यक्तियों के लिए आपको 89,500 रुपए (प्रति व्यक्ति) चुकाने होंगे।
- वही 3 लोगों के लिए पैकेज की कीमत 88,500 रुपए है।
- प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 85,000 रुपए (बेड सहित) है। बिना बेड के 81,000 रुपए लगेंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।
दूसरी तरफ ऑनलाइन तरीके से भी इसकी बुकिंग की जा सकती है जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।