IRCTC Tour Package: कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का मौका, IRCTC लाया शानदार पैकेज; मिलेगी ये सुविधाएँ

Sweta Patel

IRCTC Tour Package: भारत का कश्मीर पूरे विश्व में धरती पर स्वर्ग के नाम से जाना जाता है, कश्मीर अपनी सुंदरता और आकर्षण के लिए पूरी दुनिया के पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। बर्फ से ढ़के पहाड़, नदियां, ताजे पानी की झीलें, देवदार और चिनार के जंगल जगमगाते झरनों, शिकारा, हरी घास के मैदान। सच में कश्मीर एक जादुई भूमि है।

ऐसे में अगर आप धरती के इस स्वर्ग की यात्रा करना चाहते है तो आपके पास एक अच्छा मौका है, IRCTC ने धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर कराने के लिए टूर पैकेज लांच किया है। इस पैकेज के तहत आपको पटना से हवाई जहाज के जरिए कश्मीर ले जाया जाएगा।

इस टूर के दौरान आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घूमने का मौका मिलेगा, तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बात करते है –

Kashmir (credit:veena world)

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- Fascinating Kashmir (EPA014)
  • प्रस्थान करने की तारीख- 20 सितंबर, 2023
  • डेस्टिनेशन कवर- श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम
  • कितने दिन का होगा टूर- 5 रात और 6 दिन
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • क्लास- कंफर्ट
  • बोर्डिंग – पटना
  • ग्रुप साइज – 24
credit: holidify.com

मिलेगी कई सुविधाएँ

इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज में आपको रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी और श्रीनगर लैंड करने के बाद कश्मीर के अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए गाड़ी की व्यवस्था मिलेगी। इस ट्रिप के दौरान आपको कश्मीर में एक रात हाउसबोट में भी बिताने का मौका मिलेगा।

कितना होगा खर्चा?

टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा, यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा –

  • इस पैकेज के तहत आप अकेले के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 40,450 रुपये खर्च करने होंगे
  • अगर 2 लोगों के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 36,310 रुपये खर्च करने होंगे
  • 3 लोगों की बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 35,110 रुपये खर्च करने होंगे
  • 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 27,700 रुपये
  • 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 25,340 रुपये चार्ज है।
credit: travel.earth

इस तरह से कराए बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए क्लिक करें

Share This Article
Leave a Comment