IRCTC South India Tour Package: भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है, इसी कड़ी में IRCTC अपने स्पेशल भारत गौरव ट्रेन से देश के अलग अलग हिस्सों की सैर करा रहा है।
इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपके लिए दक्षिण भारत यात्रा का स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको तिरुपति- रामेश्वरम- मदुरै और कन्याकुमारी की यात्रा का अवसर मिलेगा। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –

पैकेज के डिटेल्स
- पैकेज का नाम- Divya Dakshin Darshan Yatra
- पैकेज कोड – WZBGI04
- पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
- ट्रैवल मोड- भारत गौरव स्पेशल ट्रेन
- ट्रेवल क्लास – SL & 3AC
- डेस्टिनेशन कवर्ड- तिरुपति- रामेश्वरम- मदुरै और कन्याकुमारी
- बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग – साबरमती – नडियाद – आनंद – वडोदरा – सूरत – वापी – वसई रोड – कल्याण – पुणे – सोलापुर
- यात्रा तिथि – 23 जून 2023
- मील प्लान – सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन
- बुकिंग लिंक – अभी बुक करें

मिलेगी ये सुविधाएँ
- यात्रा के लिए SL या 3AC आपके हिसाब से टिकट
- यात्रा के दौरान रुकने के लिए होटल की सुविधा
- प्रतिदिन सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन (सभी शाकाहारी)
- प्रति दिन 02 लीटर पानी की बोतल
- घूमने के लिए बस की सुविधा
- ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा
- प्रत्येक कोच के लिए ट्रेन में घोषणाओं और सूचना एवं सुरक्षा कर्मचारियों के लिए टूर एस्कॉर्ट
- एलटीसी (LTC) स्वीकृत
ये भी पढ़ें: बीहड़ के बीच धरोहर! नमक के मैदान पर भी बिखरी मिलेगी खूबसूरती
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
इस यात्रा के लिए आपके पास दो विकल्प है, आप या तो इकॉनमी यानी स्लीपर क्लास को चुन सकते है या फिर स्टैण्डर्ड यानि AC क्लास को चुन सकते है। AC क्लास में आपकी ट्रेन यात्रा और होटल रूम AC होंगे अन्य सुविधाएँ दोनों के लिए लगभग सामान है।
- अगर आप इस ट्रिप के लिए स्लिपर क्लास को चुनते है तो आपको 15,900 रुपये चुकाने होंगे।
- वहीं अगर आप 3AC में यात्रा करना चाहते है तो आपको 27,500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।