कहा जाता है कि “इस धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो कश्मीर में है……” और ये ऐसे ही नहीं कहा जाता, कश्मीर में चारों ओर कुदरत कि बनायीं हुई इस खूबसूरती को देखकर हर कोई इसे महसूस भी करता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि कश्मीर इन खूबसूरत वादियों के अलावा कुछ रोमांचक किस्सों के लिए भी बहुत फेमस है और आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे सफर के बारे में जहाँ आपको कश्मीर कि खूबसूरती कुछ अलग अंदाज़ में देखने को मिलेगी और साथ ही ये जगह आपको रोमांच से भर देगी।
View this post on Instagram
जी हाँ हम बात कर रहे हैं श्रीनगर-लेह हाईवे पर मौजूद ज़ोजिला पास की जो कि दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक है और यहाँ से गुजरना अपने आप में किसी अद्भुत एडवेंचर करने से बिलकुल कम नहीं। श्रीनगर से सोनमर्ग का करीब 80 किलोमीटर लम्बा खूबसूरत रास्ता तय करने के बाद आप सोनमर्ग कि खूबसूरती को अच्छे से निहारने के लिए सोनमर्ग में भी कहीं रुक सकते हैं और फिर अगले दिन कारगिल या फिर जीरो पॉइंट जिसे सोनमर्ग टूरिस्ट प्लेसेस में भी गिना जाता है वहां जा सकते हैं।
सोनमर्ग से जीरो पॉइंट कि और जब हम सोनमर्ग से निकले तो बगल में बहती खूबसूरत सिंध नदी और कुछ हरे भरे और कुछ रेतीले लद्दाख़ जैसे विशाल पहाड़ों के उन बेहतरीन नज़ारों के साथ हमारी यात्रा शुरू हो चुकी थी। रास्ते में बहुत से वीर भारतीय सेना के जवानों को देखकर बहुत अच्छा व सुरक्षित तो महसूस हो ही रहा था साथ ही हमारी सेना पर बेहद गर्व भी हो रहा था।
सड़क कि स्थिति काफी अच्छी थी अधिकतर जगहों पर और नज़ारे सड़क के दोनों ओर ऐसे दिखाई दे रहे थे जिन्हे देखने से ही आपको प्रकृति के इस अद्भुत तोहफे से प्यार हो जायेगा।
View this post on Instagram
कुछ देर बाद सड़क के एक ओर खाई कि गहरायी बहुत ज्यादा गहरी दिखने लगी और दूसरी तरफ दिख रहे कच्चे पहाड़ और उनकी आकृतियां भी थोड़ी डरावनी लगने लगी। हम समझ गए थे कि दुनिया का वो सबसे खतरनाक रास्तो में से एक ज़ोजिला दर्रा अब शुरू हो चूका है। डर तो लग रहा था क्योंकि कभी ऐसे रास्तों पर ड्राइव तो क्या बल्कि किसी और कि गाडी में बैठकर गए भी नहीं थे। लेकिन साथ ही जो नज़ारे दिख रहे थे वही इस सफर को पूरा करने का हौसला भी दे रहे थे।
आखिर पूरी सावधानी रखते हुए हमने ज़ोजिला पास को पार किया तो जीरो पॉइंट पर पहुँच गए। साथ ही हमारी यादों में ये सफर हमेशा के लिए एक बेहद खूबसूरत और रोमांचक सफर के तौर पर हमेशा के लिए सेव हो गया।
आपको बता दें कि सोनमर्ग से जीरो पॉइंट तक कि दुरी करीब 24 किलोमीटर कि है जिसे पूरा करने में आपको 30 से 45 मिनट लग सकते हैं। जीरो पॉइंट पहुँचने से कुछ देर पहले आपको ज़ोजिला पास के इन अद्भुत व खतरनाक रास्तों से होकर गुजरना होता है।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE एंड IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA