इस किले पर ट्रैकिंग के लिए लगानी पड़ती है जान की बाजी, लेकिन खूबसूरती मन मोह लेने वाली
घूमने फिरने के दौरान अपने बहुत से किलों पर जाने के लिए ट्रेकिंग किया होगा, लेकिन महाराष्ट्र में एक ऐसा किला है जिसकी खूबसूरती देख आप हैरान रह जायेंगे लेकिन जरूरी बात यह है कि यहाँ पहुंचने के लिए एक कठिन ट्रेक करना पड़ता है।
इस किले का सफर जितना खतरनाक होगा उतना ही रोमांचक भी, कदम कदम पर चैलेंज आते है और यह चैलेंज आपके सफर को और भी रोमांच से भर देता है।

तो चलिए ज्यादा बात बनाए सीधे मुद्दे पर आते है और इस बेहतरीन ट्रेक के बारे में आपको खुलकर बताते है –
View this post on Instagram
दोस्तों हम बात कर रहे है एक ऐसे किले कि जो जमीन पर नहीं बल्कि एक पहाड़ पर स्थित है और इसी वजह से यहाँ पहुंचना हर किसी के लिए आसान ही होता। यह किला 170 मीटर की ऊंचाई पर बना है।
View this post on Instagram
जिस किले के बारे में बात कर रहे है उसका नाम हर्षगढ़ किला या हरिहर किला है। यह पहाड़ महाराष्ट्र के नासिक में कसारा से 60 किमी दूर है और इसकी चोटी पर यह किला स्थित है।
View this post on Instagram
इस किले की चढ़ाई को हिमालय के पर्वतारोहियों द्वारा दुनिया का सबसे खतरनाक ट्रैक माना जाता है, क्योंकि ट्रेकिंग के दौरान कई ऐसे भी चढ़ाई है जो 90 डिग्री तक खड़ा है।
View this post on Instagram
इस किले का एक वर्टिकल ड्रॉप है, जहां से इसके बेस में बना निरगुड़पाड़ा गांव दिखता है।इस पर सबसे पहले 1986 में डग स्कॉट (हिमालयन माउंटेनियर) ने ट्रैकिंग की थी इसलिए इसे ‘स्कॉटिश कड़ा’ कहते हैं। इसे पूरा करने में उन्हें दो दिन लगे थे।
View this post on Instagram
यहां से बासगढ़ किला, उतावड़ पीक और ब्रह्मा हिल्स का खूबसूरत नजारा दिखता है। अगर मौसम साफ हो तो इसके दक्षिण में अवध-पट्टा, कालासुबई रेंज और उत्तर में सातमाला, शैलबारी रेंज भी दिखाई देती हैं।