स्कूल से लेकर पुलिस स्टेशन तक! एक ही बिल्डिंग में बसी है पूरी दुनिया

Sweta Patel
image source: takemytrip.com

इस दुनिया में कितना कुछ है और कितना अलग अलग है, प्रकृति के अद्भुत नज़ारे से लेकर कुछ मानव निर्मित चीजें भी हैरान कर देती है। कुछ ऐसा ही हैरान करने वाली एक बिल्डिंग है जो केवल बिल्डिंग नहीं बल्कि अपने आप में पूरा मुकम्मल शहर है।

इस बिल्डिंग में वह सारे सुविधाएँ मौजूद है जो एक शहर के भीतर होती है, उदाहरण के लिए स्कूल, पुलिस स्टेशन आदि सब कुछ बस एक ही बिल्डिंग में।

Welcome To Whittier, Alaska, A Community Under One Roof : NPR
image credit: npr.org

यह कही और नही बल्कि अमेरिका में है। यहा कि पूरी जनसंख्या एक ही बिल्डिंग में रहती है। टाउन व्हिटियर अमेरिका के उत्‍तर राज्‍य अलास्‍का में मौजूद है। यहा के सारे लोग केवल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं।

Welcome To Whittier, Alaska, A Community Under One Roof : NPR
image credit: npr.org

14 मंजिला इमारत देखने में काफी विशाल हैं। इस विशाल इमारत में करीब 200 लोग रहते हैं। लॉन्ड्री और जनरल स्टोर्स इत्यादी सभी चीजें इस इमारत में है। यह इमारत बड़ा होने के साथ ही काफी ज्यादा खूबसूरत भी है। मालिक और कर्मचारी यह सभी साथ में ही रहते है।

Whittier, the town where 85% of the population lives in the same building
image credit: tomorrow.city

बता दें कि शीत युद्ध से पहले इस इमारत में सेना रहा करते थे। ऐसे में इस इमारत में कई राज भी छुपे हुए है।

यह युद्ध खत्म होने के बाद यहां के आम लोग इस घर में रहने लगे। वहीं देखते ही देखते 200 लोगों का यह इमारत घर बन गया। बड़ा होने के साथ ही यह इमारत काफी ज्यादा खूबसूरत भी है।

The Alaskan Town Where Everybody Lives In The Same Building
image credit: culturacolectiva

इस इलाके का मौसम साल भर काफी ज्यादा खराब रहता है। ऐसे में यहां के लोग इसी इमारत में रहने लगे। वह ज्यादा इस इमारत से बाहर भी नही जाते थे। साथ ही इमारत के बाहर दूर- दूर तक कुछ भी नही है। ऐसे में इस इमारत के लोगो नें अपनी सारी सुविधा की चीजों का इंतजाम यही कर लिया ताकि उन्हें बाहर ना जाना पड़े।

सर्दियों में इस बिल्डिंग तक पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि बर्फ के कारण रास्ते काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं।

Share This Article
Leave a Comment