विदेशों में घूमने नहीं जा पा रहे हैं, तो जाइए भारत की कुछ ऐसी 5 चुनिंदा जगह

Shikha Sahu

विदेश में घूमने की ख़्वाहिश किसे नहीं होती, ऐसे में सपने और सच्चाई के बीच जो खाई होती है वह बजट की होती है। लेकिन भारत में भी कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर घूमकर विदेश जैसा महसूस किया जा सकता है।

चित्रकोट वाटरफॉल्स

चित्रकूट वाटरफॉल के नाम से जाना जाने वाले इस वाटरफॉल भारत का सबसे चौड़ा वाटरफॉल है। यह वाटरफॉल छत्तीसगढ़ में स्थित हैं जिसका वेग देखकर आप आनंदित हो जायेंगे। कनाडा और अमेरिका की सीमा पर स्थित नायग्रा वाटरफॉल से इस चित्रकोट वाटरफॉल की तुलना होती हैं।

आलाप्पुड़ा

आलाप्पुड़ा को आलेप्पी के नाम से भी जाना जाता हैं। यह केरल राज्य में स्थित हैं जो वेनिस शहर की याद दिलाता है। यदि आप इटली के शहर वेनिस नहीं जा सकते हैं तो आप केरल जा कर इस जगह में घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  समुद्र किनारे घूमने के लिए भारत के ये 5 बीच रहेंगे बेस्ट, बना सकते है ट्रिप को यादगार

कुर्ग

कुर्ग को कोडागु नाम से भी जाना जाता है, साथ ही इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता हैं, इस जगह पर सबसे ज्यादा बारिश होती हैं इसके अलावा यह सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन होता है।

अंडमान एंड निकोबार

अगर आपको भारत में ही थाईलैंड जैसे समुद्री नज़ारे मिल जाए तो आप इस अद्वितीय आनंद के लिए आपको अंडमान एंड निकोबार ज़रूर जाए, साथ ही यहां पर होने वाली एडवेंचर्स एक्टिविटीज आपके उत्साह को और भी ज्यादा यादगार बना देगी।

ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment