Valentine Week पर पार्टनर के साथ करें इन जगहों की सैर, यादगार बन जाएगा सफर

Sweta Patel

रोमांस का महीना फरवरी शुरू हो रहा है, यह महीना ‘वैलेंटाइन डे वीक’ के कारण भी काफी खास बन जाता है। ऐसे में इस दौरान लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ अलग अलग अंदाज में रोमांस करना पसंद करते हैं।

अगर आप भी अपने ‘वैलेंटाइन डे’ को कुछ खास बनाना चाहते हैं तो कुछ बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में आज का यह पोस्ट आपको आपके हॉलीडे प्लान करने में सहयोग कर सकती है –

You can also do this plan on Valentine's week | Travel: Valentine Week पर पार्टनर के साथ करें इन जगहों की सैर, यादगार बन जाएगा सफर | Hindi News

बुला रहा है अंडमान

उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड है, इस ठण्ड के मौसम में अधिकतर लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ समुद्री इलाकों की तरफ जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

ऐसे में अंडमान निकोबार द्वीप एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां एडवेंचर एक्टिविटी और सनसेट का रोमांटिक नजारा आपको देखने को मिलेगा। ‘वैलेंटाइन वीक’ के मौके पर यहाँ भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

Cost of Visiting the Andaman Islands for Honeymoon Couples | Andaman Islands

यहाँ मिलेगी रॉयल वाली फीलिंग

अगर आपको अपना ट्रिप शाही अंदाज में पूरा करना है तो राजस्थान का उदयपुर शहर आपका इंतजार कर रहा है, राजा महाराजाओं के आलीशान किले के साथ ही रेगिस्तान और लोकल मार्केट आपके ट्रिप में चार चाँद लगा देगी।

Top Reasons Why Udaipur is famous as most Romantic Place in India

इस छुपे जगह को कर सकते है शामिल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 263 किलोमीटर दूर महाबलेश्वर की खूबसूरती देखकर आप भी वहां के दीवाने हो जाएंगे, यहां का खूबसूरत पहाड़ी इलाका कपल्स के लिए सबसे अच्छी जगह माना गया है।

यहां पर रिमझिम बारिश आपके ट्रिप को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकती है. यहां घूमने का सबसे अच्छा महीना फरवरी और मार्च का माना जाता है।

4 Days Mahabaleshwar Honeymoon Package, Mahabaleshwar Panchgani Packages

मेघालय की हरियाली से होगा मन खुश

अगर आप नेचर के करीब जाना चाहते है तो मेघालय की ट्रिप कर सकते हैं. मेघालय की पहाड़ियों से गिरते झरने, घने जंगल देखकर आपको सुकून मिलेगा।

Glam Up! 7 Breathtakingly Romantic Places in India That Would Make Your Pre-Wedding Shoot Look Like a Dream

यहाँ की पहाड़ियां कर रही इंतजार

तमिलनाडु की ऊटी हिल स्टेशन में इन दिनों मौसम काफी खुशनुमा रहता है. इसी तरह केरल के मुन्नार में भी पहाड़ियों पर जाकर आप अपनी ट्रिप को एक बेहतर बना सकते हैं. मुन्नार में चाय के बागान का नजारा देखकर दिल खुश हो जाता है।

Munnar Tourism, India: Places, Best Time & Travel Guides 2023

Share This Article
Leave a Comment