अंडमान निकोबार द्वीप अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते है, यहां बहुत सी जगह है जहां आप घूम सकते हैं उन में से सबसे खास सेलुलर जेल है। आजादी पूर्व क्रांतिकारियों को सेलुलर जेल में रखा जाता था।
भारत में भी आजकल स्कूबा डाइविंग को लोग काफी पसंद कर रहे है जो अब लोगों के बीच काफी ट्रेंडिंग में है। अगर आप स्कूबा डाइविंग मजे लेना चाहते हैं तो आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है। आप देश में ही स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं।
अंडमान निकोबार
यह द्वीप अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां पर पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं। यहां पर घूमने के लिए कई सारे प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। इन सभी में सबसे खास है सेलुलर जेल। इसे कालापानी की सजा कहा जाता था। अंडमान निकोबार में राधानगर बीच, नील द्वीप समेत कई बीच हैं। जहां बीचों पर आप स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं।
नेत्रानी द्वीप
यदि आपको दक्षिण भारत की यात्रा करना है और आप वहां स्कूबा डाइविंग का आनंद उठाना चाहते हैं, तो स्कूबा डाइविंग के लिए यहां सबसे बेस्ट नेत्रानी द्वीप है, जो कि कर्नाटक से केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुरुदेश्वर में है। नेत्रानी द्वीप डाइविंग के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। इसके अलावा आप यहां बोटिंग, सर्फिंग, फिशिंग आदि चीजों का भी आनंद उठा सकते हैं।
रामचंडी द्वीप
यदि आप कोलकाता के आसपास स्कूबा डाइविंग करना चाहते हैं, तो आप रामचंडी द्वीप पर जाएं। ओडिशा के पूरी से लगभग 25 किलोमीटर और कोणार्क मंदिर से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर रामचंडी द्वीप स्थित है। इतिहास के पन्नों को पलटने पर पता चलता है कि साल 2012 में रामचंडी द्वीप पर सर्फिंग की शुरुआत हुई। इसके बाद से हर साल यहां पर सर्फिंग फेस्टिवल मनाया जाता है। यहां आप रामचंडी द्वीप पर स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं।