ऋषिकेश के पास प्रकृति के बेहद खूबसूरत नज़ारों के बीच एक छिपा हुआ प्राचीन व अद्भुत महादेव मंदिर!

इस गर्मी के मौसम में चिल-चिलाती धुप से दूर उत्तराखंड के पहाड़ो की ठंडी वादियों में प्रकृति के बीचों बीच ट्रेक करने से बेहतर और क्या होगा? साथ में ट्रेक के अंत में अगर आपको एक बेहद प्राचीन और मान्यता वाले मंदिर में महादेव के दर्शन करने को मिलें और वो भी चारों और के अद्भुत प्राकृतिक नज़रों के साथ तो इससे बढ़िया तो और कुछ हो ही नहीं सकता, है ना? तो चलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही एक शानदार जगह के बारे में बताने वाले हैं।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित महाबगढ़ महादेव मंदिर की जो शहरों की भीड़ तो क्या किसी भी हिल स्टेशन पर होने वाली पर्यटकों की भीड़ से भी काफी दूर है। साथ ही पौड़ी गढ़वाल में इलाके में महाबगढ़ महादेव एक बेहद पवित्र धार्मिक स्थल के तौर पर भी जाना जाता है जहाँ महादेव के दर्शन करना भी अपने आप में एक बेहद सौभाग्य की बात है।
अगर महाबगढ़ पहुँचने की बात करें तो आप यहाँ ऋषिकेश या फिर कोटद्वार शहर से आसानी से सड़क मार्ग के द्वारा अपने वाहन या फिर टैक्सी वगैरह की सहायता से पहुँच सकते हैं। ऋषिकेश की महाबगढ़ से दुरी करीब 80 किलोमीटर है और वहीं कोटद्वार सिटी से महाबगढ़ करीब 60 किलोमीटर दूर है। यहाँ पहुँचने का सड़क मार्ग काफी अच्छी स्थिति में है और साथ ही पूरे रास्ते बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों से भरे हुए हैं।
यह मंदिर पौड़ी गढ़वाल के बेहद पौराणिक महत्त्व के साथ ही बहुत प्रसिद्द मंदिर भी है और यह मंदिर पहाड़ी के शिखर पर मौजूद है जिसकी समुद्रतल से ऊंचाई करीब 1650 मीटर बताई जाती है। यहाँ महादेव के दर्शन और फिर मंदिर के चारों ओर का नज़ारा वास्तव में आपको वो सुकून देने के लिए काफी होगा जिसके लिए आप बड़े शहरों से बहुत दूर इन पहाड़ों का रुख करते हैं।
साथ ही यहाँ एक बेहद सुन्दर दिखने वाला पर्वत भी है जिसका आकार एक हाथी जैसा दिखता है और पर्यटकों में यह स्थान इस विशेष पर्वत की वजह से भी काफी लोकप्रिय है।
अगर इस मंदिर तक पहुँचने के लिए किये जाने वाले ट्रेक की बात करें तो ट्रेक की शुरुआत जहाँ से होती है वहाँ गेट के एक तरफ आप अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं साथ ही वहाँ आपको कुछ छोटी दुकानें भी मिल जाएगी जहाँ आप कुछ नाश्ता कर सकते हैं। आपको बता दें की ऊपर कोई भी दुकान आपको नहीं मिलेगी तो अगर आप कुछ खाने की चीजे होने साथ रखना चाहते हैं तो नीचे से ही ले सकते हैं।
ट्रैक की दुरी करीब 1.5 किलोमीटर की है लेकिन चढ़ाई थोड़ी खड़ी है जिस वजह से करीब 1 घंटे का समय लग सकता है। लेकिन ऊपर पहुंचकर महादेव के दर्शनों के साथ ही आपकी काफी थकान दूर हो जाएगी और फिर बाद में चारों ओर का नज़ारा देखकर तो आप एकदम ताज़गी भरा महसूस करेंगे। खास तौर पर अगर आप मानसून या आस पास के मौसम में आ रहे हैं तो वास्तव में आप यहाँ के नज़ारे देखकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे।
तो अगर आप ऋषिकेश या कोटद्वार शहर के आस पास है या फिर जाने का प्लान बना रहे है तो इस मंदिर को जरूर अपनी यात्रा में शामिल करें।
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/
YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA