हिमालय का यह रिसोर्ट आपकी मनाली ट्रिप को बना सकता है और भी हसीन जहाँ से दिखता है अद्भुत नजारा

भारत के हिमालय की, सुरम्य ब्यास नदी घाटी में बसा एक खूबसूरत सा शहर, जो अपनी ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। इस शहर में बसा एक लक्जरियस माउंटेन रिजॉर्ट जो बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है।

रिजॉर्ट के कमरे में बैठकर बाहर के सुंदर घाटियों और बगीचों को निहारना बहुत ही आनंददायक अनुभव प्रदान करता है। यदि आप भी प्रकृति प्रेमी है तो एक बार यहाँ जरूर विजिट करे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sejal Thakor (@sejal_thakor__420)

हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित यह रिजॉर्ट व्हाइटस्टोन के नाम से प्रसिद्ध है। प्रकृति के बीच टाइम स्पेंड करने के लिए कोई रिसोर्ट या रूम देख रहे है तो आपके लिए यह सर्वश्रेष्ठ जगह है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shrihit Shrihitt (@shrihitt)

शानदार कमरे और अपने बेड पर बैठे-बैठे सनसेट देखने का यह व्यू आपको यहाँ से न जाने के लिए मजबूर कर देगा। यहाँ का मुख्य आकर्षण यहाँ का महाराजा माउंटेन सूट है।

आप यहाँ आकर पैराग्लाइडिंग, स्किंग, रिवर रिफ्टिंग, ट्रैकिंग, जिप्लाइन जैसे गतिविधियों का आनंद ले सकते है। साथ ही रिजॉर्ट में आपके लिए अलाव स्थान और गर्म पूल भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Beriwal (@priyankaberiwal09)

मनाली की झिलमिलाती रोशनी और आसमान में टिमटिमाते तारे रात का शानदार नजारा बनाते है। रिजॉर्ट आपको योग क्लासेस, डे हैकिंग जैसे अन्य कई पेकेज उपलब्ध कराता है। यहाँ आपको जिम, वाईफाई, स्मोक रूम्स और नॉन स्मोक रूम्स की सुविधा भी मिलेगी ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Foram Dotiya💫 (@thedotdiary)

यहाँ आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच है जब दुनिया के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ आते है।
अगर आप यहाँ ट्रेन से आते है, तो यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिंदरनगर रेलवे स्टेशन है और निकटतम एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट है, जो यहाँ से 50 किलोमीटर दूर है।

यहाँ पर घूमने के लिए बहुत सारे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जैसे हिडिंबा मंदिर, सोलंग वैली, मल रोड मनाली , मनु मंदिर, मनाली गोमपा, नेहरू कुंड, वन विहार, कोठी मनाली, अर्जुन गुफा, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, वशिष्ठ गरम पानी के कुंड और मंदिर, रोहतांग दर्रा, भृगु झील, जोगिनी झरना, हम्पटा दर्रा ट्रैक, अटल टनल, पार्वती वैली, अंजनी महादेव मंदिर, मणिकरण गुरुद्वारा, मॉल रोड आदि।