गोवा में यहाँ छुपा है कुदरत का करिश्मा, नेचुरल इंफिनिटी पूल में नहाने का मजा ही अलग

Sweta Patel

अगर आप गोवा में घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे है और कुछ ऐसी जगहों की तलाश में है जो थोड़े ऑफबीट हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।

आज के इस पोस्ट में हम गोवा के एक ऐसे वॉटरफॉल की बात करने वाले है जहाँ एक बेहद ही खूबसूरत नेचुरल इंफिनिटी पूल भी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है –

image: insta/srinidhi_saralaya

हम जिस वॉटरफॉल की बात कर रहे है उसे नार्थ गोवा के एक विशाल वॉटरफॉल्स के रूप में गिना जाता है, नार्थ गोवा में आपको खूबसूरत समुद्र तटों से लेकर प्राकृतिक सौंदर्य की कोई कमी नहीं मिलेगी और इसी में से एक है तांबडी सुरला वॉटरफॉल्स।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Hosteller (@thehosteller)

सुरला जलप्रपात दूधसागर के रास्ते में स्थित है और दूधसागर जलप्रपात के बाद ट्रेकर्स के लिए ताम्बडी सुरला जलप्रपात एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यहाँ पहुंचने के लिए आपको ट्रेक करके जाना होता है जो कि अपने आप में एक बेहद ही रोमांचित कर देने वाला अनुभव रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Не Таня (@_ne_tanya__)

घने जंगल पर्यटकों को खूब लुभान्वित करते है हालाँकि यह जंगल सरीसृपों से भरा है और आप अपने रास्ते में एक या दो सांप और कुछ अन्य छोटे जानवर देख पाएंगे। यह विभिन्न प्रकार के पक्षियों का घर है, पक्षियों के चहकने और रंग-बिरंगे पक्षियों की एक झलक आपको प्रकृति का अनुभव कराती है।

लम्बे ट्रेक के बाद जब आप फाइनल डेस्टिनेशन पर पहुंचेंगे तो 50 मीटर की ऊंचाई से गिरते झरने को देख आप कुछ अलग ही तरह का महसूस करेंगे। आप चाहें तो ताम्बडी सुरला जलप्रपात से बने छोटे से कुंड में डुबकी लगा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANNA А. (@_joe__ro)

नीला फ़िरोज़ा पानी, हरी-भरी हरियाली और सुखद जलवायु, और क्या चाहिए।

ताम्बडी सुरला मडगाँव शहर से लगभग 56 किमी दूर है, पोंडा शहर को पार करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है। यह पणजी से लगभग 69 किमी दूर है। ताम्बडी सुरला पैदल यात्रा और महादेव मंदिर के दौरे का अनुभव करने के लिए आपको पूरा दिन हाथ में लेना चाहिए।

Share This Article
Leave a Comment