अगर आप गोवा में घूमने फिरने की प्लानिंग कर रहे है और कुछ ऐसी जगहों की तलाश में है जो थोड़े ऑफबीट हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है।
आज के इस पोस्ट में हम गोवा के एक ऐसे वॉटरफॉल की बात करने वाले है जहाँ एक बेहद ही खूबसूरत नेचुरल इंफिनिटी पूल भी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है –

हम जिस वॉटरफॉल की बात कर रहे है उसे नार्थ गोवा के एक विशाल वॉटरफॉल्स के रूप में गिना जाता है, नार्थ गोवा में आपको खूबसूरत समुद्र तटों से लेकर प्राकृतिक सौंदर्य की कोई कमी नहीं मिलेगी और इसी में से एक है तांबडी सुरला वॉटरफॉल्स।
View this post on Instagram
सुरला जलप्रपात दूधसागर के रास्ते में स्थित है और दूधसागर जलप्रपात के बाद ट्रेकर्स के लिए ताम्बडी सुरला जलप्रपात एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। यहाँ पहुंचने के लिए आपको ट्रेक करके जाना होता है जो कि अपने आप में एक बेहद ही रोमांचित कर देने वाला अनुभव रहता है।
View this post on Instagram
घने जंगल पर्यटकों को खूब लुभान्वित करते है हालाँकि यह जंगल सरीसृपों से भरा है और आप अपने रास्ते में एक या दो सांप और कुछ अन्य छोटे जानवर देख पाएंगे। यह विभिन्न प्रकार के पक्षियों का घर है, पक्षियों के चहकने और रंग-बिरंगे पक्षियों की एक झलक आपको प्रकृति का अनुभव कराती है।
लम्बे ट्रेक के बाद जब आप फाइनल डेस्टिनेशन पर पहुंचेंगे तो 50 मीटर की ऊंचाई से गिरते झरने को देख आप कुछ अलग ही तरह का महसूस करेंगे। आप चाहें तो ताम्बडी सुरला जलप्रपात से बने छोटे से कुंड में डुबकी लगा सकते हैं।
View this post on Instagram
नीला फ़िरोज़ा पानी, हरी-भरी हरियाली और सुखद जलवायु, और क्या चाहिए।
ताम्बडी सुरला मडगाँव शहर से लगभग 56 किमी दूर है, पोंडा शहर को पार करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है। यह पणजी से लगभग 69 किमी दूर है। ताम्बडी सुरला पैदल यात्रा और महादेव मंदिर के दौरे का अनुभव करने के लिए आपको पूरा दिन हाथ में लेना चाहिए।