दक्षिण भारत के इन हिल स्टेशनों के आगे फीका है शिमला मनाली, एक बार अवश्य घूमें

Sweta Patel

गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए हम अक्सर उत्तर भारत में मौजूद हिल स्टेशन की तरफ रुख करते है, शिमला, मनाली जैसे जगहों पर सीजन में काफी अधिक भीड़ भी इकट्ठा हो जाती है। दूसरी तरफ भारत के दक्षिणी भाग में कई ऐसे हिल स्टेशन मौजूद है जहाँ जाकर आप बिलकुल उसी तरह की अनुभूति कर सकते है।

हरी-भरी पहाड़ियां और खूबसूरत नजारे इन स्थलों को उन लोगों के लिए बेहद आकर्षक बनाते हैं जो नैचर से प्यार करते हैं और शहरी भीड़ से दूर एकांत में समय बिताना चाहते हैं। तो चलिए हम एक एक करके साउथ इंडिया के कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बात करते है –

1) कोडइकनाल

हमारे लिस्ट में पहला नाम आता है तमिलनाडु के कोडाइकनाल का। यह दक्षिण भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है जो झरनों, हरी घाटियों, शांत झीलों और तेज ग्रेनाइट चट्टानों से भरा हुआ है।

यह हनीमून मनाने वालों के लिए जानी-मानी जगहों में से एक है। कोडइझील, पिलर रॉक्स, कोकर्स वॉक, बेयर शोला फॉल्स, डेविल्स किचन, थलाईयार फॉल्स और डॉल्फिन नोज जैसे कुछ बेहतरीन जगह हैं।

2) वगामों

हरी-भरी पहाड़ियां, घाटियां और नाले कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह भीड़ से बचने के लिए एक बेहतरीन जगह है। जब आप यहां हों, तो घाटियों और झरनों के खूबसूरत नजारों का मजा जरूर लें।

यहां पर कुरीसुमाला आश्रम, इंडो-स्विस प्रोजेक्ट डेयरी फार्म, वागामन मीडोज, पाइन फॉरेस्ट, मूप्पनपारा और मुरुगन हिल जैसी जगहों को जरूर देखें।

3) यरकौड

यरकौड का छोटा लेकिन आकर्षक हिल स्टेशन पूर्वी घाट में शेवरॉय पहाड़ियों में बसा है। यह इन दिनों एक फेमस पर्यटन स्थल बन गया है, कॉफी और मसाले के बागानों, शांत यरकौड झील का लुत्फ जरूर उठाएं।

4) कुर्ग

कुर्ग हिल्स स्टेशन या कोडगु पर्यटन स्थल भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है, कूर्ग अपने हसीन वादियों के लिए पूरे देशभर में प्रसिद्ध हैं। तभी को कुर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है।

अगर आप शानदार नजारों के साथ ही प्रकृति प्रेमी हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट है।

4) मुन्नार

केरल के इडुक्की जिले में स्थित यह दक्षिण भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशनों में से एक है। मुन्नार में पैदल यात्रियों के लिए आकर्षण होने के अलावा, लक्कम झरने और एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान भी हैं।

6) ऊटी

तमिलनाडु में स्थित नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा हुए ऊटी को असल में उटकमंड कहा जाता है, पहाड़ों के बीच बसे हुए ऊटी को ‘पहाड़ियों की रानी’ भी कहते हैं. डोडाबेट्टा उद्यान, कलहट्टी प्रपात और फ्लावर शो के लिए ऊटी पूरे वर्ल्ड में फेमस है।

Share This Article
Leave a Comment