गोवा का सलावली बाँध अपनी खूबसूरती के लिए है काफी मशहूर

Salaulim Dam Goa

आप गोवा गए और सलावली बाँध नहीं गए तो समझ ले, कि आपने बहुत कुछ मिस कर दिया। यह गोवा के 4 सबसे बड़े डैम में से एक है। जो देखने में अद्भुत लगता है। वहाँ का दृश्य कुछ अलग ही लगता है।

संगेम नगर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिरगा में बना यह सलावली बाँध लोगो के आकर्षण का केंद्र बन चूका है। दूर-दूर से पर्यटक इसकी खूबसूरती को देखने के लिए आते है।

जहाँ खड़े होकर हम इस बाँध के नज़ारे देखते है, वही सामने की ओर एक कुआ जैसा बना है जिसमे पानी निचे की तरफ जाता है और ऐसा लगता है, मानो पानी के बिच एक सुरंग बन गयी हो।

सिर्फ इतना ही नहीं जब आप यहाँ जाएंगे तो आपको इसके पास में गार्डन भी मिलेगा जहाँ आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पूरा दिन एन्जॉय कर सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Diaries (@india.diaries)

सलौलिम डैम के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम को 6 बजे तक रहता है। इस बीच आप कभी भी वहाँ जा सकते है, लेकिन आप यहाँ सुबह 9 से शाम को 4 बजे ही जाये, यह बेस्ट टाइम है यहाँ के नज़ारे देखने का।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yeshu Bhargav (@yeshu_bhargava)

अगर आपको यहाँ जाना है तो इसके लिए आपको कैब बुक करनी होगी, और आप अपनी पर्सनल गाड़ी भी ले जा सकते है। यहाँ तक जाने में 1 घंटे का समय लगता है। जब आप यहाँ आएंगे तो आपको 15 रूपए प्रति व्यक्ति के लिए प्रवेश शुल्क देना होगा।

अब अगर आपने यहाँ जाने का मन बना ही लिया है, तो हम आपको बता दे यहाँ जाने का सही समय मानसून के बाद अगस्त से सितम्बर का है। इस समय यहाँ पानी ज्यादा मात्रा में होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashmita Naik (@ashmita_0814)

अब आप यहाँ जा ही रहे है तो इसके आस पास के पर्यटन स्थल पर जाना न भूले जैसे भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य, यह सलौलिम डैम से 15.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और बाकी अन्य पर्यटन स्थल भी लगभग 15 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।