फरवरी का महीना यानी किसी भी कपल्स के लिए एक रोमांटिक महीना है। फ़रवरी के पहले सप्ताह से ही वैलेंटाइन डे को लेकर कपल्स बेहद ही उत्सुक रहते हैं और साथ में कुछ बेहतरीन समय गुजारने के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं।
अगर आप भी दिल्ली-NCR में वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छे पल बिताने के लिए कोई अच्छी और हसीन जगह की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं –
लोदी गार्डन (Lodi Garden)
करीब 90 एकड़ जमीन पर बना यह लोधी गार्डन दिल्ली (Lodhi Garden Delhi) की शान है, चारों तरफ हरियाली और खाने के उच्च व्यवस्था के लिए रेस्टोरेंट्स की व्यवस्था की गई है साथ ही सुंदर डेकोरेशन वाली यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
इस गार्डन में एक सुन्दर सा तालाब भी बना हुआ है जिसके किनारे पर बैठ आप कुछ अच्छे वक्त बिता सकते है। इस गार्डन में आपको पुरानी इमारतों के साथ कुछ अच्छी फोटोज भी क्लिक कर सकते है।
ये भी पढ़ें: देखनी है जन्नत तो एक बार जरूर जाएं उमियम लेक, खूबसूरती मंत्रमुग्ध कर देगी
View this post on Instagram
हौज खास (Hauj Khas)
दिल्ली के हौज खास में कई रोमांटिक जगहें हैं, हौज खास कॉम्प्लेक्स घूमने के लिए मजेदार जगहों में से एक है. इसके साथ ही यह जगह कपल्स के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक है।
यहां आप मस्जिद, फिरोज शाह का मकबरा और एक इस्लामी मदरसा भी देख सकते हैं. यहां कई पार्क भी हैं, जहां आप दोनों आराम से बैठकर पिकनिक का भी मजा ले सकते हैं. यहां बने फोर्ट में कपल घंटों वक्त बिता सकते हैं या फिर डियर पार्क जा सकते हैं।

अग्रसेन की बावड़ी (Agarsen Ki Baoli)
दिल्ली में एक और ऐसी जगह है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ फ्री में कुछ समय शांति से निकाल सकते हैं। इतिहास और वास्तुकला का शानदार प्रतीक माने जाने वाले अग्रसेन की बावड़ी आपको जरूर जाना चाहिए।
यह बावड़ी अपने प्राचीन विश्व आकर्षण के लिए जानी जाती है, जिसे महाभारत के समय में बनाया गया था। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले बिताकर फोटोज क्लिक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रेन है या चलता फिरता महल, देखिए भारत की सबसे महँगी ट्रेन की खूबसूरत तस्वीरें
View this post on Instagram
जैपनीज पार्क (Japanese Park)
आप दिल्ली में है तो जैपनीज पार्क (Japanese Park) भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, इस जगह को स्वर्ण जयंती पार्क भी कहा जाता है। क्योंकि इस जगह पर सोने की तरह चमकने वाले वृक्षों का रोपण किया गया है, साथ ही उन्हें वृक्षों से इस जगह को डेकोरेट किया गया है।
दमदमा झील (Damdama Lake)
दिल्ली के रोमांटिक जगहों में से एक है दमदमा झील, जो कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट है। दिल्ली से इस झील की दूरी 50 किमी है, जहां आप ड्राइव करके दो घंटे में पहुंच सकते हैं।
ये झील उन कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है, जो प्रकृति के बीच बैठकर कुछ स्पेशल टाइम अपने पार्टनर के साथ खास समय बिताना चाहते हैं। ये आकर्षक झील 3000 एकड़ में फैली हुई है, जो पर्यटकों के बीच काफी पसंदीदा स्पॉट है।
ये भी पढ़ें: ताजमहल के अलावा आगरा में बेहद खास हैं ये टूरिस्ट प्लेस, देखें खूबसूरत तस्वीरें
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस
महरौली और साकेत के बीच में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस उन लोगों के लिए बेस्ट जगह जो अपने पार्टनर के साथ ग्रीनरी का मजा लेते हुए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते है।

इतना ही नहीं यहां स्थित रेस्टोरेंट में आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह प्रेमी जोड़ों के लिए सबसे उपयुक्त जगह है।
ये भी पढ़ें: पुरी से भी बेहद खूबसूरत है ओडिशा की यह जगह, इस बीच की तस्वीरें मन को लुभा देगी