कई बार हमारे सामने कुछ ऐसा आ जाता है, जिससे हम हैरान हुए बगैर नहीं रह पाते हैं. स्विट्जरलैंड (Switzerland) में भी एक ऐसा ही होटल मौजूद है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका नाम है नल स्टर्न होटल।
इस होटल की कई एक खास बातें है जो आमतौर पर किसी दूसरे होटल से इसको अलग बनाता है, सबसे बड़ी बात तो यही है कि होटल में जहा बिस्तर लगा है वह न कोई छत है और न ही कोई दिवार है।
https://www.instagram.com/p/CoiDI1Lqsrt/?hl=en
इतना ही नहीं आपको बाथरूम के लिए भी चलकर 5 मिनट का रास्ता तय करना पड़ता है, उससे भी बड़ी बात ये है कि यहां ठहरने के लिए लोग मरे जारे हैं और उन्हें जगह नहीं मिल पाती। तो आइए इसके बारे में विस्तार से बात करते है –
स्विट्जरलैंड में स्थित नल स्टर्न (Null Stern) अपने अनोखे स्टे के लिए जाना जाता है और इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/CoPO0nHqUrM/?hl=en
इस होटल को स्विट्जरलैंड के गोब्सी नामक पर्वत शिखर पर बनाया गया है. पहाड़ की चोटी पर निर्मित इस होटल का फर्श टाइल्स से बना है और एक बेड खूबसूरत अंदाज में सजा हुआ है।
https://www.instagram.com/p/CEFaL7cD2fu/?hl=en
इस अनोखे होटल में आपको रूम सर्विस मिल जाएगी और मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा भी. रात को आप तारों की छांव में अपने पार्टनर के साथ चिल कर सकते हैं।
https://www.instagram.com/p/CCFlk3xDh2Q/?hl=en
इस होटल को स्विट्जरलैंड के 2 आर्टिस्टों फ्रैंक और रिकलिन ने बनाया है. इसका मकसद सैलानियों को गोब्सी पर्वत की प्राकृतिक सुंदरता के बीच रात बिताने का मौका देना है।
https://www.instagram.com/p/CBNiFrqDIXr/?hl=en
इस होटल में ठहरने की कीमत भी आपको हैरत में डाल सकती है, यह एक रात बिताने के लिए आपको कम से कम 16 हजार रूपए खर्च करने होंगे। और हैरानी तो तब होगी जब आपको पता चलेगा कि पहले से ही इस जगह कि करीब हजारों प्री बुकिंग हो चुकी है।