तटों की शांति और दूर तक फैले समुद्र में उठती लहरें हर किसी का मन मोह लेती है और कुछ ही नजारा आपको चारों तरफ देखने को मिलेगा जब आप भारत के सबसे खूबसूरत द्वीप समूहों अंडमान और निकोबार की यात्रा करते है।

इसी अंडमान और निकोबार द्वीप समूहों में एक द्वीप है जिसका नाम है नील आइलैंड। अंडमान से दक्षिण में स्थित इस द्वीप की खूबसूरती देखते ही बनती है।
कोरल रीफ और बेहतरीन बायोडायवर्सिटी की वजह से यह द्वीप काफी पॉपुलर है, तो आइए इस बेहतरीन द्वीप के बारे में और भी विस्तार से जानते है –
View this post on Instagram
2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान के तीन द्वीपों का नाम बदलने की घोषणा की थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को ट्रिब्यूट देते हुए उन्होंने रॉस आइलैंड, हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड का नाम बदल दिया था।
View this post on Instagram
इसके बाद से नील आइलैंड को अब शहीद द्वीप के नाम से जाना जाता है। वहीं, रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आइलैंड और हैवलॉक आइलैंड को स्वराज द्वीप नाम मिल गया।
View this post on Instagram
आप यह जानकर हैरानी होगी कि नील आइलैंड के पॉपुलर बीच के नाम रामायण के किरदारों के नाम पर है, यहाँ आपको लक्ष्मणपुर, भारतपुर, सीतापुर बीच मिलेंगे।
View this post on Instagram
यहाँ के बीचों पर आप तरह तरह के गतिविधियों का आनंद ले सकते है, जैसे स्नॉर्कलिंग, जेट स्कीइंग और स्कूबा डाइविंग आदि।
View this post on Instagram