उत्तराखंड में छुपा है यह स्वर्ग, प्राकृतिक स्विमिंग पूल में नहाने का अपना ही मजा!

Harsh
By Harsh

खुले आसमान के नीचे प्राकृतिक स्विमिंग पूल में नहाते हुए प्रकृति को देखना कितना रोमांचक हो सकता है? इसकी सुंदरता इतनी ज्यादा है कि इस हिडन प्लेस का पता लगते ही पर्यटकों ने हर वीकेंड पर यहाँ आना शुरू कर दिया है।

 

natural swimming pool

उत्तराखंड के धारचूला जिले के खेला गांव में जंगल व पहाड़ के बीच एक नेचुरल स्विमिंग पूल यह बना हुआ है। इसके किनारे बैठ कर आप खुद को नेचर के सबसे करीब पायेंगे। यह सच में किसी स्वर्ग से कम नहीं है, यहाँ की वादियों का मजा एक बार लेना तो बनता है।

ये भी पढ़ें: दूर नहीं करना चाहते है सफर तो ये है नोएडा के करीब 5 बेहतरीन हिल स्टेशन, समर वेकेशन को बनाएं यादगार

उत्तराखंड की इस हिडन प्लेस, जहाँ प्राकृतिक स्विमिंग पूल है इसके पानी का कलर पूरा नीला है। इसके अंदर नहाते हुए आप सनसेट भी देख सकते है और इमेजिन करने में ही वो नजारा बहुत अद्भुत लग रहा है, तो सोचो रियल में जब ये नजारा देखोगे तो कितना मजा आएगा? आपको ऐसा लगेगा की आप प्रकृति की गोद में आ गए हो।

natural swimming pool

इसके बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता था। एक बार 2021 में यही के किसी लड़के ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था, तभी से लोग इसके बारे में जानने लगे हैं। इसकी वह ख़ूबसूरत फोटो ऐसी वायरल हुई है की यह पर्यटन स्थल में से एक बन गया है।

ये भी पढ़ें: एकांत में घूमने का बना रहे है प्लान तो पहाड़ों पर बने इन ट्री हाउस में बिता सकते हैं समय, मिलेगा खास अनुभव!

Image

यहाँ आने का सबसे अच्छा समय ठंड का माना जाता है। आपके लिए एक सलाह है कि बारिश में इसका पानी गहरा हो जाता है तो शायद यहाँ आना तब सेफ नहीं रहेगा।

यहां जाने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड जाना पड़ेगा। उत्तराखंड से धारचूला जाए। धारचूला से 18 किलोमीटर की दूरी पर तवाघाट है। यहां पर थोड़ी चढ़ाई करने के बाद आप यहाँ पहुंच जायेंगे।

natural swimming pool

यदि आप फ्लाइट से आ रहें हैं तो आपको बता दें कि इसका निकटतम एअरपोर्ट है देहरादून और पंतनगर एअरपोर्ट। यदि आप रेल से आना चाह रहे हैं तो आपको टनकपुर रेलवे स्टेशन तक आना होगा जो इसका निकटतम रेलवे स्टेशन है। आप यहाँ बस के माध्यम से भी आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दुनिया में सबसे खतरनाक रास्तों में शामिल, भरपूर रोमांच से भरा है कश्मीर का खूबसूरत सफर!

यदि इसकी खूबसूरती से आपका भर जाये तो यहाँ और भी घूमने की जगह है जैसे कपिलेश्वर महादेव मंदिर, ध्वज मंदिर, मोस्टमानु मंदिर, चांडक हिल, भुरमुनी जलप्रपात आदि जगह है।

ये भी पढ़ें: 

Share This Article
Leave a Comment