मॉनसून में कीजिए इन टॉप 7 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में से किसी की यात्रा, जंगल सफारी का लुत्फ जरूर उठाएं

Sachchidanand Kumar

अगर आपको वन्य जीवों से बेहद प्यार है और उन्हें नजदीक से देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपको वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की सैर मॉनसून के मौसम में जरूर करनी चाहिए। मॉनसून के समय प्रकृति खिल उठती है, ऐसे में जीव जंतु भी अपने घरों से बाहर निकलना शुरू हो जाते हैं।

भारत में करीब 200 राष्ट्रीय उद्यान हैं तो आइये जानते है भारत के उन टॉप वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बारे में जिसे आप अपनी ट्रिप प्लानिंग की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

वाइल्ड लाइफ ट्रिप के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक बेस्ट लोकेशन है. इस जगह पर मौजूद वाइल्डलाइफ रिजॉर्ट इसे और खास बनाते हैं, क्योंकि जंगल के बीच स्टे करने की बात ही अलग होती है. यहां पक्षु और पक्षियों की ऐसी प्रजातियां भी मौजूद हैं, जिनके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा.

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान वन्य जीवन और वनस्पतियों से भरपूर एक सुंदर जंगल है। पूर्व में रीवा के महाराजाओं के लिए शिकारगाह था, जो कि अब यह राष्ट्रीय उद्यान बाघ अभयारण्य के रूप में विश्व प्रसिद्ध है। बांधवगढ़ को दुनिया में रॉयल बंगाल टाइगर्स की सबसे अधिक पाए जाने वाले उद्यान के रूप में भी जाना जाता है।

आप यहां जंगल सफारी के दौरान सबसे ज्यादा रॉयल टाइगर की झलक देख सकते हैं। 2012 में, लगभग 44-49 बाघ इस राष्ट्रीय उद्यान में मौजूद थे। यहां स्तनधारियों की 22 से अधिक प्रजातियां और एविफौना की 250 प्रजातियां हैं। मॉनसून के अलावा आप यहां अक्टूबर से जून के महीनों के बीच भी जा सकते हैं।

कान्हा नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में स्थित कान्हा नेशनल पार्क भारत के सबसे चर्चित राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है, यहां बड़े स्तनधारियों की 22 प्रजातियां पाई जाती हैं, साथ ही यहां के रॉयल बंगाल टाइगर एक प्रमुख आकर्षण हैं।

940 किलोमीटर वर्ग में फैले इस नेशनल पार्क की नेचुरल ब्यूटी वाला किसी जंगली गेटावे से कम नहीं है. यहां की जाने वाली जीप सफारी का मजा ही अलग है। मॉनसून के अलावा आप यहां अक्टूबर से जून के महीनों के बीच भी जा सकते हैं।

रणथम्बोर नेशनल पार्क

राजस्थान के दक्षिण जिले सवाई माधोपुर में मौजूद रणथंभौर राष्टीय उद्यान अरावली और विंध्य की पहाड़ियों पर स्थित है। यहां बाघों की तादाद सबसे अधिक है। साथ ही यहां आपको चीते भी देखने को मिल जाएंगे।

ये नेशनल पार्क मॉनसून में और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है, क्योंकि यहां की नेचुरल ब्यूटी बेहद लाजवाब है। यहां जानवरों के अलावा पक्षियों की भी कई प्रजातियां देख सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम

photo: wikipedia

पृथ्वी पर एक सींग वाले गैंडों की सबसे बड़ी आबादी का घर, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान वनस्पतियों और जीवों के मामले में भारत के राष्ट्रीय खजाने में से एक है। उत्तर-पूर्वी भारत में असम राज्य में स्थित, इसका कुल क्षेत्रफल नागांव, गोलाघाट और कार्बी आंगलोंग जिलों द्वारा साझा किया जाता है।

गुवाहाटी से सड़क मार्ग से लगभग पांच घंटे की दूरी पर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भारत में सफल वन्यजीव संरक्षण का प्रतीक है। 1985 में, इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया था। मॉनसून के अलावा आप यहां अक्टूबर से जून के महीनों के बीच भी जा सकते हैं।

गिर नेशनल पार्क, गुजरात

अगर आप जंगल के राजा शेर को खुले में घूमने देखना चाहते है तो बिना सोचे समझे गुजरात के गिर पहुंच जाइये, गुजरात के इस राष्ट्रिय पार्क सैलानी सैर सपाटा करने के लिए आते हैं। इस पार्क में 38 स्तनधारियों की प्रजातियां, 37 प्रकार के सरीसृप, तीन सौ एविफुना प्रजातियां, और 2000 से अधिक कीट प्रजातियां हैं।

सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान, पश्चिम बंगाल

दुनिया में सबसे बड़े मैंग्रोव वनों की मेजबानी के लिए जाना जाने वाला सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल में स्थित है। इतना ही नहीं यह एक टाइगर रिजर्व और एक बायोस्फीयर रिजर्व भी है, जहां आप ‘रॉयल बंगाल टाइगर्स’ से लेकर खूबसूरत नदियों के नजारे देख सकते हैं।

बंगाल टाइगर्स की सबसे बड़ी आबादी यही देखी जाती है, यह यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है, जिसमें खारे पानी के मगरमच्छ सहित विभिन्न प्रकार के पक्षी और सरीसृप मौजूद हैं। यहाँ भी आप मानसून के दौरान पहुंच सकते है।

Share This Article
Leave a Comment