भारत के आईटी हब के रूप में जाना जाने वाले बैंगलोर एक मशहूर शहर है, हाई-टेक उद्योगों का केंद्र होने के साथ ही यह शहर अपने अपने पार्क और नाइटलाइफ के लिए भी जाना जाता है।
बैंगलोर में वैसे तो घूमने लायक कई सारी जगह मौजूद हैं, जहां देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं। लेकिन अगर आप बेंगलुरु की इन जगहों को देख-देखकर बोर हो चुके हैं और कोई नई जगह जाना चाहते हैं, तो बेंगलुरु के पास मौजूद कई हिल स्टेशन्स भी मौजूद है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए।

ठंडी हवाएं और ऊंचे पहाड़ों को दोस्तों के साथ घूमा जा सकता है, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही पहाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो बैंगलोर के पास है –
1) नंदी हिल्स
बेंगलुरु से महज 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंदी हिल्स भी एक बेहतरीन पर्यटन स्थल साबित होगा। कई लोग यहां वीकेंड गेटअवे के लिए आते हैं।
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो आप यहां पैराग्लाइडिंग और माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही आप यहां सूर्योदय के खूबसूरत नजारों का भी लुत्फ उठा सकते हैं, सुबह सुबह बादलों के ऊपर जाकर सूर्य को पीछे से निकलते देखना आपको एक अलग ही अनुभव देगा।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में छुपा है यह स्वर्ग, प्राकृतिक स्विमिंग पूल में नहाने का अपना ही मजा!
2) कुर्ग
खूबसूरत पहाड़ों से घिरा कुर्ग चाय-कॉफी के बागानों के लिए फेमस है। हरी-भरी पहाड़ियों और उनसे आने वाली खुशबू लाजवाब होती है।
कॉफी और मसालों के बागान, जंगल, कोडवा संस्कृति और यहां मौजूद शांत वातावरण आपको सुकून का एहसास कराएंगे। इसके साथ ही यहां की प्राचीन झीलें, खूबसूरत झरने, घने जंगल और घुमावदार सड़कें आपकी यात्रा को यादगार बना देंगी।

3) चिकमंगलूर
चिकमंगलूर को ‘कर्नाटक की कॉफी भूमि’ के रूप में जाना जाता है, यह जगह कॉफी उत्पादन के अलावा यह एक पर्यटन स्थल भी है, जो हरे-भरे वनस्पतियों से घिरा हुआ है।
आप यहां बाबा बुदनगिरी पर्वत शिखर तक ट्रेकिंग के साथ-साथ बाघों, हाथियों और तेंदुओं को देखने के लिए जंगल सफारी भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: विदेश यात्रा में बजट नहीं बनेगी बाधा! ये रहे 6 सबसे सस्ते और बेहद सुंदर देश, कम बजट फुल मस्ती
4) सावनदुर्गा
बेंगलुरु से 60 किलोमीटर दूर, सावनदुर्ग नामक एक पहाड़ी है। इसे एशिया की सबसे बड़ी पहाड़ियों में से एक माना जाता है। यह जगह सबसे शांत वातावरण और सुंदर सूर्यास्त और सूर्योदय के लिए जानी जाती है।

5) रामनगर
अगर आप प्राकृतिक सुंदरता और पक्षियों के शौकीन हैं, तो आप बैंगलोर के पास रामनगर की यात्रा कर सकते हैं। यहां आपको भारतीय और मिस्र के गिद्ध मिल जाएंगे।
इसके अलावा यहां की खूबसूरती आपके मन को शांति का अहसास कराएगी। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग बेंगलुरु से 56 किमी दूर रामनगर में ही हुई थी।

ये भी पढ़ें: बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन पर हुई है ऑस्कर विनिंग फिल्म की शूटिंग, घूमने के लिए बेस्ट है ये लोकेशन