मसूरी जाने का प्लान है तो यहाँ के सबसे पुराने व सबसे खूबसूरत बाग़ में जाने से चूक मत जाना!

बच्चों की छुट्टियों के साथ ही पुरे परिवार के साथ किसी ठन्डे हिल स्टेशन पर जाने का मन किसका नहीं होगा और इसीलिए इन दिनों उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन जैसे मसूरी, नैनीताल में पर्यटकों के भीड़ बढ़ती जा रही है। मसूरी जाने वाले अधिकतर पर्यटक फेमस पर्यटक स्थलों पर तो जाते ही हैं लेकिन कुछ स्थान ऐसे भी होते हैं जो इतने लोकप्रिय तो नहीं हो पाते लेकिन अगर आप भीड़ से दूर कुछ पल सुकून से प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं तो आपको वहां जरूर जाना चाहिए।


आज हम आपको एक ऐसे ही स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मसूरी में स्थित मसूरी के सबसे पुराने गार्डन मसूरी म्युनिसिपल गार्डन जिसे कंपनी गार्डन या कंपनी बाग़ के नाम से भी जाना जाता है। वास्तव में इसका नाम ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम पर पड़ा था लेकिन अभी की बात करें तो यह गार्डन नगर पालिका के अंतर्गत आता है और इसका रख रखाव गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया जाता है। और सच में इस बाग़ को देखकर यहाँ के प्रशासन की तारीफ करना तो बिलकुल बनता है।


यह गार्डन बच्चे और पूरे परिवार के लिए एक कंप्लीट पिकनिक स्पॉट है। यहाँ आप चारों ओर की घनी हरियाली और शांति के बीच खुद को प्रकृति के बेहद करीब तो महसूस करोगे ही साथ ही यहाँ बच्चों और बड़ों के लिए कई तरह की एडवेंचर और मनोरंजक एक्टिविटीज भी हैं। यही नहीं यहाँ आप एक खूबसूरत झील में बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं और साथ ही यहाँ आप रेस्टोरेंट में कई प्रकार के व्यंजन भी ले सकते हैं और तो और यहाँ आप कुछ खास मसूरी की शॉपिंग भी कर सकते हैं। तो है न ये एक कम्पलीट पैकेज!


इस बाग़ को इतनी खूबसूरती से मेन्टेन किया गया है की यहाँ बने मानव निर्मित झरना भी किसी प्राकृतिक झरने से कम सुन्दर नहीं लगता और यहाँ का ये एक फेवरेट फोटो स्पॉट भी है। इसके साथ ही आपको यहाँ वैक्स म्यूजियम भी है और 3D सिनेमा, हॉन्टेड हाउस का भी मज़ा आप यहाँ ले सकते हैं।
एक्टिविटीज में आप है बुल राइड, कई तरह के झूले, बोटिंग आदि कर सकते हैं। हालाँकि इन सभी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के लिए आपको अलग से टिकट लेना होगा जो की इस गार्डन के प्रवेश शुल्क जो की 25 रुपये का है उससे अलग रहता है।


अगर मसूरी मॉल रोड से दुरी की बात करें तो यह गार्डन करीब 3 किलोमीटर की दुरी पर है और यहाँ आप अपने वाहन या फिर टैक्सी वगैरह की सहायता से आसानी से इस गार्डन के गेट तक पहुँच सकते हैं तो यहाँ आने के लिए आपको बिलकुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

 

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

Instagram अकाउंट: https://www.instagram.com/weandihana/

YouTube चैनल लिंक: https://youtube.com/c/WEandIHANA