फ्रांस जैसा लगता है भारत का ये शहर, देश में लीजिए विदेश का मजा

Sweta Patel

विदेश जाने का सपना हर घुमक्कड़ का होता है लेकिन विदेश जाना आसान नहीं। प्लानिंग से लेकर बजट हर स्तर पर विदेश यात्रा के मुश्किल भरा काम है।

ऐसे में अगर आप देश में रहकर ही विदेश वाली फीलिंग लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने वाले है जिसे मिनी फ्रांस कहा जाता है।

In India, a city takes its beach back from the sea

इस जगह पर जाकर आपको विदेश जैसा मजा भी आएगा और आपका बजट भी कम लगेगा। तो आइए विस्तार से जानते है इस खास शहर के बारे में –

जी हाँ भारत के जिस जगह की हम फ्रांस से तुलना कर रहे है वह पुडुचेरी है। इस जगह की खासियत यह है कि फ्रांस से यहां पर आने वाले लोगों को लगता ही नहीं की वो भारत में है, क्योंकि यह जगह हुबहू फ्रांस की ही कॉपी है

Sightseeing In Pondicherry | A Walk Through Pondicherry | Times of India  Travel

1954 तक यह फ्रांस का उपनिवेश था इसलिए यहाँ फ्रांस की झलक आपको हर जगह मिल जाएगी चाहे वो खाना हो संस्कृति हो वास्तु-कला हो या लोगों का रहन सहन।

Pondicherry Tourism (2023) - India > Puducherry Top Things To Do

पुडुचेरी को एक बेहतरीन टाउन प्लानिंग के हिसाब से ही बसाया गया है. यहां पर फ्रांसीसियों के लिए अलग से एक टाउनशिप बनाई गई है, व्हाइट टाउन कहा जाता है।

white town, Pondicherry, India | Trip.com Pondicherry Travelogues

सेक्रेड हार्ट कैथोलिक चर्च पुडुचेरी की सबसे मशहूर जगह हैं. इस चर्च में अंग्रेजी और तमिल में प्रार्थना की जाती है. इसके अलावा इस चर्च में आप 2000 हजार लोगों को एक साथ प्रार्थना करते हुए देख सकते हैं।

चर्च और बीच के अलावा पुडुचेरी के एक प्राचीन मंदिर भी दुनियाभर में मशहूर है, जिसे श्री गणेश का मनाकुला विलय कुलॉन मंदिर के नाम से जाना जाता हैं।

Pondicherry Tourism: 7 Most Famous Churches in Puducherry

पॉन्डिचेरी में ये सब जरूर करे

  • Promenade बीच पर एक दिलकश सूर्यास्त का आनंद लें।
  • Paradise बीच पर बोटिंग, कयाकिंग और कैम्पिंग करें।
  • Serenity बीच पर वाटर सर्फिंग का मजा लें।
  • मानकुला विनयागर मंदिर में सकारात्मक ऊर्जा को अनुभव करें।
  • फ्रांसीसी प्रभाव की झलक देखने के लिए स्थानीय धरोहरों और बंगलों का भ्रमण करें।

Must visit places and things to do in Pondicherry | Housing News

पॉन्डिचेरी के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। हवाई अड्डे से स्थानीय टैक्सी और बसों के द्वारा पॉन्डिचेरी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment