मालशेज घाट का सबसे खूबसूरत और ऊँचा झरना, कभी न भूल पाएंगे मानसून का ट्रिप!

Neha Verma

भारत में वैसे तो बहुत सारी घूमने की जगह है, लेकिन कुछ जगह ऐसी है जो सच में पर्यटकों का दिल ही जीत लेती है। महाराष्ट्र का कालू वाटरफॉल (Kalu waterfall) भी ऐसी ही जगह है। यहां जो भी कोई आता है, उसे यहां आकर प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको कालू वाटरफॉल से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। ताकि आप भी अपने परिवार के साथ कालू वाटरफॉल घूमने सके और इंजॉय कर सके।

ये भी पढ़ें: नेपाल की छुपी हुई खूबसूरती है “कन्याम”, कपल्स और हनीमून के लिए है फेवरेट डेस्टिनेशन!

एडवेंचर से भरपूर

महाराष्ट्र के माल्शेज घाट के पास कालू वाटरफॉल स्थित है। यह झरना माल्शेज रीजन का सबसे ऊंचाई पर स्थित झरना है। यह 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। Kalu waterfall से पानी 5 खंडों में नीचे गिरता है।

लेकिन नीचे से यह ऐसा लगता है कि जैसे एक ही खंड से पानी गिर रहा हो। पांच खंडों से पानी के गिरते हुए नजारे को देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना पड़ता है।

https://www.instagram.com/p/Cu1eK2eJYsj/

मानसून में बढ़ी वाटरफॉल की सुंदरता

मानसून में कालू वाटरफॉल का नजारा काफी देखने लायक है। चारों ओर हरियाली है और हरियाली के बीच में स्थित यह वाटरफॉल देखने में काफी अच्छा लगता है

हर साल यहां पर सैलानी घूमने के लिए आते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं, तो इस वाटरफॉल पर घूमने के लिए जरूर आएं।

ये भी पढ़ें: इंदौर के पास यह है एक छिपा हुआ झरना, ट्रेकिंग-हाईकिंग का उठा सकते हैं लुत्फ; मानसून में गजब की खूबसूरती

https://www.instagram.com/p/Cu1yMRXti9G/

कालू वाटरफॉल घूमने का सही समय

अगर आप कालू वाटरफॉल घूमना चाहते हैं, तो जुलाईअगस्त और सितंबर अक्टूबर आपके लिए घूमने का बेस्ट समय है इस समय आकर यहां पर आप  ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं

इसके अलावा मानसून के समय में पौधों पर नए रंग बिरंगे फूल भी दिखाई देते हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों का यह सब देख कर दिल खुश हो जाता है।

कैसे पहुंचे कालू वाटरफॉल

अगर आप भारत में कहीं पर भी रहते हैं, तो कालू वाटरफॉल आने के लिए आपको सबसे पहले मुंबई या पुणे पहुंचना होगा। यहां से आपको माल्शेज घाट तक पहुंचना होगा। उसके पश्चात एमटीडीसी पॉइंट तक आना है।

फिर उसके पश्चात आपको थीबती गांव जाना होगा‌। थीबती गांव  से आप ट्रैकिंग के जरिए अपने सफर का मजा ले सकते हैं। हमने आपको जो रूट बताया है, इसके जरिए आप आसानी से Kalu waterfall पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें: कहीं सिर्फ महिलाएं दुकानदार तो कहीं झील के बीच बाजार! ये है भारत के सबसे अजीब मार्केट; पूरी दुनिया में है प्रसिद्ध

Share This Article
Follow:
Meet Neha Verma, an inspiring writer from Haryana, India, who embarked on her writing journey in 2019. With a passion for travel, she weaves enchanting tales about mesmerizing destinations that will take your breath away.
Leave a Comment