दिवाली का मौका है ! फेस्टिवल शॉपिंग के लिए जान लीजिये भारत के 5 खास शहरों के कुछ शानदार बाज़ारों के बारे में।
हमारे देश भारत की बात हो और त्योहारों की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जैसा की हम सबको पता है की पिछले करीब 1 महीने से त्योहारों का मौसम चल रहा है। नवरात्री, दशहरा के बाद अब दिवाली आ गयी है और इस रोशनी और सजावट से भरे इस त्यौहार पर शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होगा।
हम सभी इस महत्वपूर्ण त्यौहार पर इसका स्वागत बेहद उत्साह के साथ ही कई तरह की शॉपिंग जैसे नए कपडे, मिठाई, दीये, सजावटी सामान और कई नई चीजों के साथ करते हैं। तो आज हम आपको हमारे इस खास आर्टिकल में हमारे देश के पांच प्रमुख शहरों के कुछ खास बाज़ारों के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी दिवाली शॉपिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। तो चलिए बताते हैं आपको भारत के 5 शहरों के 5 खास बाज़ारों के बारे में….
बापू बाजार, जयपुर
जयपुर पिंक सिटी के साथ ही फेस्टिवल सिटी के तौर पर भी जाना जाता है और अगर बात हो त्योहारी शॉपिंग की तो जयपुर के क्या ही कहने। यहाँ एक नहीं बल्कि कई बाजार मौजूद हैं जहाँ आप बेहद उचित मूल्य पर हर तरह की शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं।
जयपुर का बापू बाजार शॉपिंग प्रेमियों के लिए जन्नत के तौर पर जाना जाता है। आप बस नाम लीजिये, हर तरह के सुन्दर कपडे, सजावटी आइटम्स, रोशनी की लाइट्स और कई तरह की अन्य चीजे यहाँ आपको आसानी से बेहद आकर्षक मूल्य पर मिल जाएगी।
यही नहीं, जयपुर में और भी बहुत से फेमस शॉपिंग मार्केट्स हैं जैसे की MI रोड ( मिर्ज़ा इस्माइल रोड), नेहरू बाजार जो जयपुरी जूती और मोजरी के लिए जाना जाता है, जोहरी बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़ और भी बहुत से बाजार आपको बहुत साडी शॉपिंग करने के लिए मज़बूर कर देंगे। बस हाँ उचित दाम में खरीदारी के लिए आप अच्छे से भाव-तौल करने के लिए तो तैयार रहिएगा !
और अगर आप दिवाली के समय जयपुर शहर के इन बाज़ारो में जाते हैं तो आपको यहाँ की हर एक गली रंगीन रोशनी और अनेक प्रकार की थीम बेस्ड सजावटों से भरी मिलेंगी।

चांदनी चौक, दिल्ली
अगर आप कभी दिल्ली के चांदनी चौक नहीं भी गए हैं तो भी आपने इस बेहद पुराने और बेहद फेमस बाजार के बारे में सुना जरूर होगा। चांदनी चौक दिल्ली में मौजूद सबसे शानदार बाज़ारों में से एक हैं।
यहाँ की चाट और पराठे, और बेहद स्वादिष्ट मिठाइयों और अनेक प्रकार के व्यंजनों की बेहद पुरानी दुकाने तो हैं ही लेकिन साथ ही यहाँ आपको शॉपिंग के लिए वो सभी आइटम्स आसानी से मिल जायेंगे जो आपको अपनी फेस्टिवल शॉपिंग के लिए चाहिए।
आपको बता दें की अगर आप दिवाली के समय चांदनी चौक में जाते हैं तो आपको यहाँ की हर एक गली सजावट और रंगीन रोशनी से भरी मिलेंगी।
यहाँ आप कई तरह की सजावटी रोशनी की लाइट्स, खूबसूरत मोमबत्तियां, अनेक प्रकार के सिंपल और लेटेस्ट डिज़ाइन वाले दीये, कपड़े और भी बहुत कुछ, आप इस बाजार में बहुत ही कम दरों पर खरीद सकते हैं।

हिल रोड मार्केट, मुंबई
मुंबई शहर की शॉपिंग के लिए अपने आप में खास पहचान है। अगर आप जानकार हैं तो यहाँ आप बेहद उचित मूल्य पर शानदार शॉपिंग कर सकते हैं। हिल रोड मार्केट मुंबई के बांद्रा इलाके में हैं जहाँ आप कई दुकानों पर खूबसूरत एथनिक वियर खरीद सकते हैं और वो भी बेहद आकर्षक दामों में बस आपके अंदर सौदेबाज़ी की कला होनी चाहिए।
ट्रेडिशनल कपड़ो के अलावा दिवाली के समय यहाँ आपको दिवाली से सम्बंधित हर तरह के सजावटी और अन्य प्रकार के आइटम्स भी आसानी से मिल जायेंगे।

बड़ा बाजार, कोलकाता
अगर बात शॉपिंग की हो तो कोलकाता का नाम कोई नहीं भूल सकता। कोलकाता के बड़ा बाजार में आपको मशहूर बनारसी साड़ियों की ढेरों वैरायटी तो मिलेगी ही साथ ही दिवाली की लिए कई तरह के सजावटी सामान और रोशनी के आइटम्स भी मिल जायेंगे।
साथ ही यहाँ आप सुन्दर कढ़ाई वाली साड़ियां और बेहद खूबसूरत गहनों की खरीदारी भी कर सकते हैं। अगर आप दिवाली के मौके पर यहाँ जाते हैं तो भगवन गणेश और देवी लक्ष्मी की सुन्दर मूर्तियां लेना न भूले।

लाड बाजार, हैदराबाद
अगर आपको किसी भी तरह के बेहतरीन बँगलेस या चूड़ियां खरीदनी हैं तो सच में ये मार्केट आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं और इसी खासियत की वजह से ये मार्केट चूड़ी बाजार के नाम से भी जाना जाता है।
लाड बाजार का नाम निकला हैं लाड से जिसका तात्पर्य ‘लाख ‘ से हैं जो इन सुन्दर चूड़ियों को बनाए में किया जाता हैं जिनमे कृत्रिम नगीने जड़े हुए होते हैं। दिवाली के समय अगर आप यहाँ जाते हैं तो यहाँ इन चूड़ियों के अलावा मोतियों से जड़ी चांदी और पीतल के कड़े और चूड़ियां, पेंटिंग्स, कपडे, चांदी के बर्तन आदि बहुत से चीजें अच्छी कीमतों पर खरीद सकते हैं।

आशा हैं आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा और अगर ऐसा हैं तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और लाइक जरूर करें।