क्या आप जानते हैं, इतने खूबसूरत जहाज़ पर बना ये मंदिर कहाँ पर है?

WE and IHANA

हम सबने मंदिर तो कई देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी जहाज़ पर बना कोई मंदिर देखा है? क्या आप मानेंगे की ये जहाज़ जैसी दिखने वाली खूबसूरत जगह असल में एक जैन मंदिर है।

जी हाँ आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो है जहाजपुर का श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र (स्वस्ति धाम) मंदिर जो कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सन्मतिनगर, शाहपुरा रोड़, जहाजपुर में स्थित है।

जहाँ आप भगवन के दर्शन तो कर ही सकते हैं साथ ही इस मंदिर के शांत और सुकून भरे वातावरण में आप भी कुछ सुकून भरे पल बिता सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको हमारी जहाजपुर जैन मंदिर कि यात्रा के बारे में……

बीसलपुर कि हमारी यात्रा से हम वापस आ रहे थे और हमें पता चला इस मंदिर के बारे में और इंटरनेट पर इसकी फोटोज देखने के बाद हमने वहां जाने का प्लान तुरंत बना लिया। जब हम वहां पहुंचे तो हमें पहले वहां गेट पर एंट्री करनी पड़ी उसके बाद हम अंदर गए और देखा कि अंदर पार्किंग के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है ।

हमने कार पार्क कि जिसका कोई चार्ज नहीं था और फिर मंदिर के अंदर की और गए। मंदिर प्रशासन ने यहाँ ठन्डे पानी आदि की बहुत अच्छे से व्यवस्था की हुई है। फिर अंदर जाकर ग्राउंड फ्लोर पर पहले हमने दर्शन किये और मंदिर की खूबसूरती और वहां की साफ़ सफाई देखकर हम बेहद अचंभित थे क्योंकि इतने लोगों के आने के बाद भी मंदिर का अद्भुत दूध जैसा सफ़ेद मार्बल का फर्श एकदम साफ़ था।

वहां से ऊपर जाने के बाद हम पहली मंजिल पर पहुंचे और वहां दर्शन किये और यहाँ से बाहर की और बालकनी से भी आपको नीचे की ओर गार्डन का नज़ारा बेहद शानदार लगता है और अगर आप शाम में वहां है तो वहां मंदिर पर पड़ती रंग-बिरंगी रोशनी सच में एक अलग ही शांति का माहौल बना देती है। हम यहाँ कुछ देर रुके और हमारी बेटी इहाना भी यहाँ इधर उधर लगातार भाग रही थी।

यहाँ हमें ऊपर की और चौबीसी दर्शन की तरफ जाने का निशान दिखा तो हम ऊपर गए और ऊपर जाने के बाद हमें एक अनोखा नज़ारा दिखा। वहां हल्की लाल रंग की रोशनी में चौबीसी दर्शन करके हमारा मन सच में आनंदमय हो गया था। 

इस जगह हमारी बेटी इहाना की खुशी का भी ठिकाना नहीं था और उसे इस जगह ऐसी अनोखी रोशनी में इधर उधर भागने में बड़ा मज़ा आ रहा था।

फिर हम नीचे की ओर गए और नीचे जाकर जब हमने मंदिर को इस पर पड़ती हुई रंग बिरंगी रोशनी के साथ देखा तो सच में मंदिर बेहद खूबसूरत लग रहा था इसीलिए हम आपको सुझाव देंगे की अगर आप यहाँ जाएँ तो शाम को मंदिर का ये नज़ारा जरूर देखें।

साथ ही आपको बता दें की मंदिर की ओर से यहाँ भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था है जहाँ आप बेहद उचित मूल्य का कूपन लेकर बेहद स्वादिष्ट सात्विक भोजन ग्रहण कर सकते हैं।

अगर आप इस जगह के बारे में और जानकारी चाहते हैं या फिर ऐसी ही और भी घूमने की जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे Youtube चैनल WE and IHANA पर नीचे दिए हुए लिंक के द्वारा जा सकते हैं।

https://youtube.com/c/WEandIHANA

जहाजपुर मंदिर कैसे पहुंचे ?

निकटतम शहर राजस्थान के बूंदी और भीलवाड़ा शहर है। बूंदी से जहाजपुर मंदिर करीब 70 किलोमीटर है और भीलवाड़ा से करीब 80 किलोमीटर है। और अगर आप जयपुर से आ रहे हैं तो जयपुर से जहाजपुर करीब 180 किलोमीटर है जहाँ आप देवली होते हुए देवली-शाहपुरा मार्ग से शाहपुरा तक पहुँच सकते हैं।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment