मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर है भारत की ये जगह, खूबसूरती ऐसी की नजर न हटे

Sweta Patel
credit: @haisaikat (insta)

कहते हैं धरती पर स्वर्ग देखना है तो प्रकृति के सुंदर नजारों से बेहतर कुछ नहीं है। जी हां, प्रकृति की खूबसूरती न सिर्फ आंखों को सुकून देती है बल्कि दिल, दिमाग और मन को भी शांत और सौम्य बना देती है।

कुछ ऐसा ही अनुभव आप भारत के उस स्थान पर ले सकते है जिसे आमतौर पर मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है, और मजे की बात यह है कि यह जगह दिल्ली से काफी करीब है।

जी हां, भारत में भी ऐसे कई प्लेसेस हैं, जिन्हें मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है। औली, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, कौसानी, बरोट वैली, इन सभी जगहों को स्विट्जरलैंड से जोड़ा जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anil Sharma (@anil5385sharma)

लेकिन इसमें एक और जगह है, जो हूबहू स्विट्जरलैंड की जगह लगती है। हम बात कर रहे हैं, हिमाचल में मौजूद खज्जियार की जिसे फॉरेन कहना गलत नहीं होगा। चलिए आपको यहां की कुछ खूबसूरत चीजों के बारे में बताते हैं।

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित खजियार  डलहौजी के पास एक छोटा शहर है जो पर्यटकों को जंगलों, झीलों और प्राकृतिक खूबसूरती का एक अनूठा संयोजन प्रदान करता है।

6,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित, खजियार अपने नौ-छेद वाले गोल्फ कोर्स के लिए जाना जाता है, जो हरियाली और लुभावनी परिदृश्य के बीच में स्थित है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyank Patel (@priyank_0811)

खजियार एक छोटा पठार है जिसमें एक छोटी सी झील भी है जो इस शहर के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक है। खजियार हरी घास के मैदानों और घने जंगलों से घिरा हुआ है और यह अपने खूबसूरत मंदिरों के लिए भी जाना जाता है।

हर-भरे नजारे, पहाड़ों के ऊपर छाए बादल और नीले आसमान का दृश्य इस जगह को बेहद खास बना देते हैं। माना जाता है कि खज्जी नागा मंदिर की वजह से ही यहां का नाम खज्जियार पड़ा है।

खज्जियार में आप प्रकृति के बेहतरीन नज़ारे के साथ साथ कुछ एडवेंचर का भी मजा ले सकते है, यहां पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग का भी मजा लूट सकते हैं।

खज्जियार पहुंचना काफी आसान है, धर्मशाला में गग्गल हवाई अड्डा 122 किमी की दूरी पर स्थित है और ये पास का हवाई अड्डा भी है। गग्गल हवाई अड्डे के लिए चंडीगढ़, दिल्ली और कुल्लू से उड़ानें संचालित होती हैं।

यहाँ पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है जो 118 किमी की दूरी पर है, पठानकोट से खज्जियार जाने के लिए टैक्सियां उपलब्ध हैं।

Share This Article
Leave a Comment