यूँ नहीं कहते है इसे ‘महाराष्ट्र का एवरेस्ट’, कलसुबाई पीक से दिखता है अद्भुत नजारा

Sweta Patel

भारत में बहुत सारे ट्रेकिंग के खूबसूरत स्थान है जिसके ट्रेक के लिए देश-विदेश से लोग जाते हैं, भारत में ज्यादातर ट्रेक के स्थान महान हिमालय और पश्चिमी घाट में स्थित है।

और जब भी बात पश्चिम घाट की होती है तो सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट्र का, वैसे तो महाराष्ट्र में सह्याद्री के कई खूबसूरत ट्रेक मौजूद है लेकिन जो ट्रेक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वह है कलसुबाई शिखर ट्रेक।

Photo via @huntforspot_adventures (Instagram)

कलसुबाई महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5,400 फीट यानी 1646 मीटर है, इसकी ऊंचाई के कारन इसे एवरेस्ट ऑफ महाराष्ट्र भी कहा जाता है।

ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम ट्रैकर्स के लिए जन्नत कहे जाने वाले महाराष्ट्र के माउंट कलसुबाई (Mount Kalsubai) चोटी के बारे में जानेंगे और वहाँ के कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरों को निहारेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

महाराष्ट्र की सबसे ऊंची चोटी माउंट कलसुबाई है जिसे ‘महाराष्ट्र का एवरेस्ट’ भी कहा जाता है। यह चोटिल ट्रैकिंग के लिए काफी पॉपुलर है। यहां इस चोटी को फतेह करने का उत्साह सैलानियों में बने रहता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Valvi Rohan (@travel_r10)

इसकी चोटी पर ट्रैक करके टूरिस्ट यहां से इसके मनोरम दृश्यों को निहारते हैं, खासतौर से यहाँ से सनराइज का नजारा देखते ही बनता है।

यह ट्रैक इतना भी आसान नहीं है, यहां ट्रैकिंग के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। सनराइज को देखने के लिए टूरिस्ट यहाँ का नाईट ट्रेक भी करते है।

इस चोटी के आसपास स्थित दो गांव बेहद खूबसूरत हैं। एक है बारी और दूसरा गाँव है बाड़ी। वैसे बाड़ी का पूरा नाम है ’अहमदनगर बाड़ी’ है, मगर दोनों गांवों की समीपता के कारण उनके नामों में भी समीपता आ गयी है। इस प्रकार सहयाद्री श्रृंखला का यह भाग ’बारी-बाड़ी’ के नाम से जाना जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@laxman_198_)

जब आप माउंट कलसुबाई जाते हैं, तो कलसुबाई मंदिर की यात्रा करना न भूलें. यह मंदिर इसी नाम के एक स्थानीय देवता को समर्पित है। मंदिर के पास एक वार्षिक मेला भी आयोजित किया जाता है।

Share This Article
Leave a Comment