भारत के नार्थ ईस्ट राज्यों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इसी के मद्देनजर भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने नार्थ ईस्ट के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज की घोषणा की है।
IRCTC ने नार्थ ईस्ट के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज निकाला है जिसमें आप नॉर्थ-ईस्ट की खूबसूरती को जी सकते है, इस पैकेज का नाम नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी बियॉन्ड गुवाहाटी (North East Discovery Beyond Guwahati) रखा गया है।

आमतौर पर नार्थईस्ट की यात्रा में लोग कुछ ही जगहों पर जा पाते है लेकिन भारत के इन राज्यों में बहुत से ऐसे जगहें है जो बिलकुल छुपे खजाने की तरह है।
इसी को देखते हुए IRCTC अपने इस पैकेज में आपको ईटानगर, शिवसागर, जोरहाट, काजीरंगा, उनाकोटी, अगरतला, उदयपुर, दीमापुर, कोहिमा, शिलांग और चेरापूंजी घूमने का मौका देता है।

टूर पैकेज की खास बातें
- पैकेज का नाम – North East Discovery: Beyond Guwahati (CDBG01)
- डेस्टिनेशन कवर- ईटानगर, शिवसागर, जोरहाट, काजीरंगा, उनाकोटी, अगरतला, उदयपुर, दीमापुर, कोहिमा, शिलांग और चेरापूंजी
- कितने दिन का होगा टूर – 14 रात और 15 दिन
- प्रस्थान करने की तारीख – 21 मार्च, 2023
- ट्रैवल मोड – ट्रेन
- बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन – दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी

आईआरसीटीसी (IRCTC) की यह पूरी यात्रा 14 रात और 15 दिनों की होगी, इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी। इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।

इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऑनबोर्ड ट्रेन मिल और ऑफ बोर्ड मिल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा होटल में ठहरने की सुविधा भी दी जाएगी, यह यात्रा टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी।
कितना देना होगा किराया
आईआरसीटीसी के इस नॉर्थ ईस्ट पैकेज के लिए सैलानियों को कम से कम 1,04,390 रुपये चार्ज देना होगा. हालांकि अलग-अलग कैटेगरी में यह कम-ज्यादा हो सकता है।

कैसे कराएं बुकिंग
नॉर्थ ईस्ट की सैर कराने वाले इस पैकेज में बुकिंग कराने के लिए सैलानी आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों से भी संपर्क कर सकते हैं।