राजस्थान की छुपी हुई खूबसूरती है यह घाटी, एक बार देख लिया तो बार-बार जाने का मन करेगा

Goram Ghat Rajasthan

भारत में घुमने के लिए कई खूबसूरत जगह हैं जहाँ सालों भर लोगों का जमावड़ा लगा रहता हैं, उन्हीं जगहों में से एक जगह है राजस्थान। राजस्थान अपने कला, संस्कृति, किले और तमाम चीजों को लेकर पर्यटकों के बीच जाना जाता है।

लेकिन आज के इस पोस्ट में हम राजस्थान एक बिलकुल छुपे हुए जगह के बारे में बात करेंगे जहाँ की यात्रा किसी जन्नत से काम नहीं है, तो चलिए शुरू करते है राजस्थान के दक्षिण भाग में बसे गोरम घाट की यात्रा –

राजस्थान के राजसमंद जिले में अरावली पर्वतमाला के बीच स्थित गोरम घाट राजस्थान की छुपी हुई खूबसूरती है। बारिश में आप यहाँ पहाड़ों से गिरते झरने और चारों ओर हरियाली महसूस कर पाएंगे।

गोरम घाट को मेवाड़ और उदयपुर का कश्मीर कहा जाता है, उदयपुर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर के लोग यहां बड़ी तादाद में पहुंचते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ___ (@llbebo_here___)

गोरम घाट उदयपुर से 130 किमी दूर संभाग के राजसमंद जिले में आता है, जहां के बाद मारवाड के पाली जिले की सीमा लग जाती है। राजस्थान में सबसे ऊंचाई से गिरने वाला झरना भील बेरी का झरना भी यही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@ankit_jakhar_p1)

गोरमघाट की यात्रा का सबसे बेस्ट टाइम है मानसून, क्योंकि बारिश के वक्त उदयपुर और आसपास क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियां खूबसूरती के चरम पर होती है और मौसम भी घूमने लायक होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishant Machiwal (@nishantmachiwal)

यहां जाने के लिए अब भी वर्षों पुरानी ट्रेन की मीटर गेज लाइन बिछी हुई है, और जब यह ट्रेन घुमावदार रस्ते से होकर गुजरती है तो आप ट्रेन के किसी भी डिब्बे में बैठे हो ट्रेन के दोनों छोर आसानी से देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hey there….. (@the.rail.things)

सात डिब्बों वाली मावली-मारवाड़ ट्रेन मानसून शुरू होते ही गोरमघाट के रेलवे स्टेशन खामली घाट तक जाती है और इसमें रोमांचक सफर करने वाले पर्यटक ही देखने को मिलते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Rajput (@pawanrajput_23)

ब्रिटिश काल के समय का ट्रैक और उस पर से होकर गुजरती मीटर गेज ट्रेन मावली रेलवे स्टेशन से रवाना होकर देवगढ़ क्षेत्र के खामली घाट रेलवे स्टेशन पहुंचती है।