महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है गणपति गदड़ ट्रेकर्स के बीच काफी पॉपुलर है, यह 6 से 7 गुफाओं की एक श्रृंखला है जहाँ लोग ट्रेकिंग के लिए जाते है। मानसून के दौरान गणपति गदड़ गुफाएं बहुत खूबसूरत होती हैं, जहां कई छोटे झरने गुफाओं के ऊपर एक सफेद पर्दे का निर्माण करते हुए गिरते हैं।

मानसून मौसम में हरियाली के साथ खिलता हुआ और रास्ते मे धुंधला झरने के साथ, सबसे बेहतरीन और रोमांचक ट्रेक का अनुभव शायद ही आपको कहीं और मिले। तो चलिए गणपती गडद के गुफाओं की आपको सैर करते है।
View this post on Instagram
यह ट्रेक महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित है, गडद यह नाम का अर्थ, भगवान श्री गणेश की गुफाएं और ऐसा माना जाता है कि इस किले पर श्री गणेश भगवान का वास है।
View this post on Instagram
इस ट्रेक की शुरुआत होती है सोनावले गांव से जिसके लिए आपको पहले तो मुरबाड पहुंचना होगा फिर वहाँ से आप श्रिंगापुर का बस लेकर इस गांव तक पहुंच सकते है।
View this post on Instagram
यह ट्रेक घनी जंगल से होते हुए जाता है, रस्ते में आपको छोटे छोटे झरने भी देखने को मिलेंगे फिर लगभग एक से डेढ़ घंटे की चढाई के बाद आप पहुंचेंगे गणपति गडद गुफा।
View this post on Instagram
ऊपर पहुंचकर आप गणपति के दर्शन करेंगे साथ ही जो इस ट्रेक की सबसे खूबसूरत चीज है वॉटरफॉल वो भी अलग ही तरह का उसका लुफ्त उठाएंगे।
View this post on Instagram
गुफाओं से ऊपर से गिरता पानी ऐसे बिखरता है माने कोई सफ़ेद चादर टांग दिया हो। ऊपर जाने के बाद आप एक दो एडवेंचर का भी मजा ले सकते है।
View this post on Instagram