सर्दियों का मौसम सभी समुद्र तट प्रेमियों के लिए एक सुनहरे अवसर की तरह आता है और बहुत से पर्यटक दिसंबर से मार्च महीनों में देशभर के अनेक “बीच-डेस्टिनेशन” पर अपनी ट्रिप प्लान करते हैं। उनमें से बहुत से पर्यटक गोवा की ओर रुख करते हैं और हो भी क्यों न आखिर गोवा है ही इतना खूबसूरत।
लेकिन इसके साथ ही गोवा में पर्यटकों की भीड़ भी बेहद बढ़ जाती है तो अगर आप किसी ऐसे खूबसूरत समुद्र तटीय शहर को ढूंढ रहे हैं जहाँ आप भीड़ से दूर सुकून से सबसे साफ़ और खूबसूरत समुद्र तट पर अपनी फॅमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने और कई तरह के वाटर स्पोर्ट्स के मजे लेना चाहते हैं तो आज का हमारा ये ब्लॉग आपके लिए ही है।
क्या आप ब्लू फ्लैग सर्टिफाइड समुद्र तटों के बारे में जानते हैं? ब्लू फ्लैग-प्रमाणित समुद्र तट वे समुद्र तट होते हैं जिन्हें ‘फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन’ द्वारा जारी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।
यह सर्टिफिकेशन केवल उन समुद्र तटों को मिलता हैं जो इस फाउंडेशन के सभी मानकों जैसे बीच पर तमाम जरुरी सुविधाओं और रेत व तटीय पानी की स्वच्छता पर खरा उतरता है।
ये फाउंडेशन पूरी दुनिया के अनेक समुद्र तटों के लिए ये सर्टिफिकेट जारी करता है और हमारे भारत में लेटेस्ट डाटा के अनुसार कुल 12 समुद्र तट इस लिस्ट में हैं। आप चाहें तो ये लिस्ट आसानी से इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं। इन 12 समुद्र तटों में से एक केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव और दादर व नगर हवेली में दीव शहर में मौजूद है जिसे घोघला बीच के नाम से जाना जाता है।
यह सुनहरी रेत का समुद्र तट दीव शहर के घोघला गाँव में स्थित है जिस वजह से इसका नाम भी घोघला बीच है और ये समुद्र तट पड़ोसी राज्य गुजरात तक फैला हुआ है। गुजरात में इसे अहमदपुर मांडवी बीच के नाम से जाना जाता है। दीव शहर के मार्केट से करीब 5 किलोमीटर का खूबसूरत सफर पूरा करके आप दीव के सबसे बड़े समुद्र तट पर पहुँच सकते हैं।
घोघला बीच दिखने के तौर पर तो बेहद खूबसूरत है ही साथ ही यहाँ आपको सभी जरुरी सुविधाएँ जैसे क्लीन वाशरूम, स्वच्छ पीने का पानी, फिटनेस सेण्टर, चिल्ड्रन पार्क, फर्स्ट ऐड फैसिलिटी, शावर और चेंजिंग रूम्स आदि की सुविधा मिलती है और वो भी बिना किसी टिकट या अन्य चार्जेज के।
और इन सभी सुविधाएँ और यहाँ की स्वच्छता सच में बेहद लाज़वाब है। जब हम इस बीच पर गए तो वास्तव में हम बेहद आश्चर्यचकित रह गए यहाँ के बेहद साफ़ समुद्र तट, सुविधाएँ और मैनेजमेंट को देख कर। सच में यहाँ के प्रसाशन को दिल से सैल्यूट !
साथ ही इस शानदार बीच पर आप हर तरह के वाटर स्पोर्ट्स का आनंद भी ले सकते हैं। यहाँ आप जेट स्की, बोट पैरासेलिंग, पैरामोटर फ्लाइंग, जीप पैरासेलिंग , बम्पर राइड, बनाना राइड, स्पीड बोट आदि के मजे ले सकते हैं।
साथ ही ये बीच अन्य बीचों से प्राकृतिक रूप से भी बेहद अलग है क्योंकि यहाँ समुद्र की गहराई बहुत धीरे धीरे बढ़ती है जिससे आप समुद्र के बेहद आगे तक बिना किसी परेशानियों के जा सकते हैं क्योंकि पानी का स्तर बेहद धीरे धीरे बढ़ता है और जमीन की गहराई अचानक से यहाँ नहीं बढ़ती। आप नीचे वाली हमारी फोटो में देखकर यह समझ सकते हैं।
तो अगर आप किसी बीच डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहाँ जाने का सुझाव जरूर देंगे। दीव शहर में और भी बहुत से खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिनके बारे में जानने के लिए आप हमारे अन्य ब्लॉग पढ़ सकते हैं।
साथ ही अगर आपको ऐसी जगहों के हमारे वीडियो भी देखने हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
Instagram अकाउंट:
YouTube चैनल लिंक: