वैलेंटाइन डे पर दिल्ली के इन गार्डन में करें अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड

वैलेंटाइन डे काफी करीब आ गया है, इस खास दिन को काफी लोग अपने अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर बाहर घूमने जाते हैं।

ऐसे में अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में है तो आपके लिए जगहों की कोई कमी नहीं है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल बिता सके। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम दिल्ली के कुछ गार्डन्स के बारे में जानेंगे जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल गुजार सकते है।

Lodi Gardens - Wikipedia

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

महरौली और साकेत के बीच में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस एक परफेक्ट जगह है आपके रोमांटिक डेट के लिए। इस जगह आप ग्रीनरी का मजा लेते हुए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां स्थित रेस्टोरेंट में आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

लोधी गार्डन

दिल्ली का लोधी गार्डन कपल के लिए एक बेस्ट जगह है। यहां स्थित गार्डन रेस्टोरेंट की खूबसूरत डेकोरेशन और ग्रीनरी रोमांटिक माहौल बनाती है।

लगभग 90 एकड़ में फैले इस गार्डन में एक छोटा सा तालाब भी है जिसमें बत्तख तैरती हैं। सोचिए तालाब किनारे पार्टनर के साथ बैठना कितना हसीन पल है।

आप यहां अपने पार्टनर के साथ सुंदर-सुंदर फोटो भी क्लिक करवा सकती हैं। यहां आपको कुछ पुरानी इमारतें भी देखने को मिलेंगी। पार्टनर के साथ यहां आप शानदार पल बिता सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonny Dugal (@sonnydugal)

बुद्धा जयंती पार्क

खुले आसमान में महबूब के साथ बैठने का मजा ही अलग है। इसके लिए पार्क से बेहतर भला दूसरी कोई जगह हो सकती है क्या? इस खूबसूरत एहसास के लिए आप बुद्धा जयंती पार्क एक्सप्लोर कर सकते हैं।

नाम के अनुरूप ही इस पार्क में बुद्धा का स्टैचू लगा है, जिससे यह पार्क और भी सुंदर लगता है। पार्क में आर्टिफिशियल तालाब भी है जिसमें आप पैर डालकर घंटों बैठ सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alisha Mishra (@alias_alisha_)

जैपनीज पार्क 

आप अपने पार्टनर के साथ जैपनीज पार्क भी जा सकते है, इसे स्वर्ण जयंती पार्क भी कहा जाता है। यह जगह कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ घंटो समय बिता सकते हैं।

Swarn Jayanti Park, Rohini, Delhi | WhatsHot Delhi Ncr
image: WhatsHot

महरौली पुरातत्व पार्क

दिल्ली स्थित विश्‍व प्रसिद्ध कुतुब मीनार तो आपने देखा ही होगा, इसी के बगल में स्थित है महरौली पुरातत्व पार्क। यह पार्क दिल्ली के बेस्ट कपल पार्क में से एक है।

इस पार्क में दिल्‍ली का 1000 वर्ष पुराना इतिहास संरक्षित किया गया है। करीब 40 एकड़ में फैले इस पार्क में पेड़-पौधों की कमी नहीं है। आप किसी भी पेड़ की छांव में बैठकर अपने पार्टनर के साथ दिल की बातें कर सकते है।

Mehrauli Archaeological Park : महरौली पुरातत्व पार्क में कोई धार्मिक ढांचा  नहीं हटाया जाएगा : डीडीए ने अदालत से कहा - चेतना मंच

ये भी पढ़ें: बरसाने में मनाए यादगार लट्ठमार होली, देश-विदेश के लोग आते हैं देखने