पश्चिम बंगाल का खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग ब्रिटिश राज के दौरान भारत का समर कैपिटल था। अब यह जगह फलते-फूलते चाय के बागानों से भरी हुई है। दार्जिलिंग की गिनती भारत के सबसे चुनिंदा ख़बसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन में होती है।
पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में मौजूद ये पहाड़ी क्षेत्र न सिर्फ़ देश, बल्कि विश्व भर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है, समुद्र तल से 2,042 मीटर की उंचाई पर बसा ये हिल स्टेशन इतना पॉपुलर है कि यहां साल भर पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है। दार्जिलिंग घूमने के लिए कई सारे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस हैं तो आइये जानते है दार्जिलिंग घूमने के लिए जगहों के बारे में-
दार्जिलिंग में घूमने की जगह (Places to Visit in Darjeeling)
1) टाइगर हिल से सूर्योदय का दृश्य
अपने एक दिन के दार्जिलिंग टूर की शुरुआत आप टाइगर हिल से सूर्योदय को देखने से कर सकते हैं. इससे अच्छी शुरुआत भला और क्या हो सकती है। टाइगर हिल क़रीब 8482 Feet की ऊंचाई पर स्थित है, जहां से सूर्योदय के साथ कंचनजंगा की बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों का दीदार किया जा सकता है. यहां आप क़रीब 1 घंटे का समय बिता सकते हैं. इसके बाद दूसरे गंतव्य की ओर मुड़कर सकते हैं।
2) बतासिया लूप
बतासिया लूप एक और फेमस पर्यटन स्थल है जिसे आप ‘टॉय ट्रेन’ ट्रैवल के दौरान देख सकते हैं। ट्रेन एक लूप वाले ट्रैक के माध्यम से यात्रा करती है और यह गंतव्य बीच में पड़ता है जो गोरखा युद्ध स्मारक के लिए फेमस है। यह लगभग 1000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां जाने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी।
3) टी एस्टेट का भ्रमण
अपनी दार्जिलिंग की सैर को और ख़बसूरत बनाने के लिए आप टी एस्टेट का भ्रमण कर सकते हैं, यहां के ख़ूबसूरत चाय के बागान आपको ज़रूर आकर्षित करेंगे। यहां आकर चाय पत्ती का उत्पादन कैसा किया जाता है, ये अच्छी तरह समझा जा सकता है. यहां भी आप 1 से 1:30 घंटे का समय बिता सकते हैं।
4) पीस पैगोडा
Japanese Peace Pagoda को समाज के विभिन्न संप्रदायों के बीच शांति, एकता और सद्भाव स्थापित करने के लिए बनाया गया था. परिसर में बुद्ध के चार अवतार हैं और यहां से कंचनजंगा चोटी के शानदार दृश्य देखे जा सकते हैं. यहां आप 1 से दो घंटे का समय बिता सकते हैं।
5) घूम मोनेस्ट्री
इस मठ को योग चोलिंग मठ के रूप में भी जाना जाता है और जून में दार्जिलिंग में घूमने के लिए सबसे फेमस डेस्टिनेशन है। ये मठ पुराने समय से है। मठ में प्रार्थना कक्ष, एक बड़ा पुस्तकालय और एक अध्ययन कक्ष है।
6) मिरिक
दार्जिलिंग के भीड़ भाड़ से बाहर निकलते हुए आप अपनी यात्रा में मिरिक को भी शामिल कर सकते है। मिरिक दार्जिलिंग से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे आप दार्जिलिंग से लौटे हुए कवर कर सकते है।
यहाँ झील में नौका की सवारी कर आपको एक उत्कृष्ट अनुभव का एहसास होता है और पूरा शहर और भी प्यारा लगता है।
दार्जिलिंग कैसे पहुंचे?
दार्जिलिंग का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है, जो दार्जिलिंग से 62 किमी दूर स्थित है। न्यू जलपाईगुड़ी से आप ऑटो पकड़कर सिलीगुड़ी बस स्टैंड आएं और फिर सीधे सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए बस लें जिसका किराया क़रीब 150 रुपए होगा। आप बस की जगह जीप ले सकते हैं, जिसका किराया क़रीब 300 रुपए आएगा।