भारत में रहते हुए नियाग्रा फॉल्स देखना चाहते हो जहां चारो तरफ तेज बहाव से बहता पानी गिरते झरने और आस पास की हरियाली आपकी यात्रा को बहुत ही रोमांचक बना सकती है। ऐसी यात्रा का लुफ्त उठाते हुए इस पर्यटन स्थल के मनोरम दृश्य देख लेंगे तो, जीवन भर इसकी खुबसूरती आंखों में बस जाएगी।
View this post on Instagram
चित्रकूट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में इंद्रावती नदी पर स्थित एक प्राकृतिक झरना है। भारत में रहते हुए नियाग्रा फॉल्स देखना चाहते हो तो यहां जाना सफल हो जाएगा। क्योंकि यह झरना लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है और यह देश के बड़े झरनों की गिनती में आता है।
View this post on Instagram
बारिश में झरने का पानी बड़ जाता है और इसकी चौड़ाई 150 मीटर तक बड़ जाती है। दूसरे मौसम में यह कई छोटी छोटी धाराओं में फैल जाता है और अलग-अलग बहने लगता है।
View this post on Instagram
चित्रकूट झरने के बाए ओर एक शिव जी का बहुत ही सुंदर मंदिर है जिसमे कुछ अदभूत प्राकृतिक कुंड व गुफाएं भी है। इन गुफाओं को पार्वती गुफाओ के नाम से जाना जाता है। चित्रकूट झरने की खुबसूरती सूर्यास्त के दौरान और भी बड़ जाती है।
View this post on Instagram
इस झरने के किनारे नहाते हुए मजे कर सकते है और जब पानी कम हो तो चक्कू वाली नावों और पैडल बोट में घूमने का लुफ्त उठा सकते है।
View this post on Instagram
अक्सर पर्यटक यहां बारिश और बारिश के बाद आना पसंद करते है क्योंकि तब इंद्रधनुष के अदभूत नजारों को देख कर बहुत ही सुकून मिलता है।
View this post on Instagram
इसके निकटतम 2 एअरपोर्ट है रायपुर एअरपोर्ट और विशाखापत्तनम एअरपोर्ट है। जगदलपुर में रेल्वे स्टेशन है आप ट्रेन से भी यहां आ सकते हैं।
चित्रकूट झरने के पास और भी कई घूमने की जगह है जिन्हें आप अपनी यात्रा में शामिल कर सकते है जैसे तीरथगढ़ वाटरफल, कुटुमसर गुफा, कैलाश गुफा, भैंसा दर्रा , कांगेर धारा, दलपत सागर झील आदि।