रिवर राफ्टिंग के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेहद खास
घूमने फिरने के दौरान कई लोग एडवेंचर करना भी पसंद है, इन एडवेंचर एक्टिविटी में वाटर स्पोर्ट्स या कहे तो रिवर राफ्टिंग का क्रेज काफी ज्यादा है। आज के समय में रिवर राफ्टिंग काफी लोकप्रिय होती जा रही है। रिवर राफ्टिंग एक ऐसा खेल है, जो आपके दिल को रोमांच से भर देता है।
आमतौर पर लोगों को रिवर राफ्टिंग का नाम सुनते ही ऋषिकेश याद आता है लेकिन भारत में रिवर राफ्टिंग को करने के लिए तमाम अच्छे अच्छे जगहें मौजूद है। ऐसे में आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताएँगे जहाँ आप रिवर राफ्टिंग का यादगार अनुभव ले सकते है –

सिक्किम और दार्जिलिंग
सिक्किम की प्रसिद्ध नदियों में से एक है तीस्ता नदी और रिवर राफ्टिंग के लिए यह जगह काफी खास है। इस नदी में राफ्टिंग करने का एक अलग ही अनुभव है। राफ्टिंग करते हुए यहाँ की वादियां आपको बिलकुल मंत्रमुग्ध कर देगी।

इस नदी की ऊंची-ऊंची लहरों के साथ राफ्टिंग करने का जो मजा है वो आपको कहीं और नहीं मिलेगा। तीस्ता नदी में राफ्टिंग अक्टूबर से अप्रैल तक ही की जाती है।
ऋषिकेश
रिवर राफ्टिंग का नाम आते ही सबसे पहला नाम ऋषिकेश का ही आता है, उत्तराखंड के गढ़वाल में बसे ऋषिकेश की गंगा नदी में राफ्टिंग की सुविधा मौजूद है और पूरे देश भर से लोग यहाँ राफ्टिंग के लिए आते है।

कुल्लू
कुल्लू मनाली में बहने वाले खूबसूरत ब्यास नदी भी राफ्टिंग के लिए एक उत्तम डेस्टिनेशन है , कुल्लू मनाली की ब्यास नदी को रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे शानदार स्थानों में गिना जाता है।
यहां आपको राफ्टिंग के दौरान बेहद शांति देखने को मिलेगी, और पहाड़ों की खूबसूरती में आप खो जाएंगे। यहां पर साल में मार्च और जुलाई के महीनों में आप राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं।
कूर्ग
अगर आप रेटिंग का अनुभव दक्षिण भारत में लेना चाहते है तो कूर्ग की बारपोल नदी आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है, यहां पर राफ्टिंग करना आपके लिए काफी रोमांचक होगा।
यह जगह मेडिकेरी बस स्टेशन से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी स्थित है। देश-विदेश से लोग यहांं राफ्टिंग करने के लिए आते है।
लद्दाख
लद्दाख की सिंधु नदी रिवर राफ्टिंग के लिए बेहद खास है। सिंधु एशिया की सबसे लंबी नदी है। यहां पर बर्फ से ढकी चोटियों और खूबसूरत पहाड़ों के बीच रिवर राफ्टिंग करना आपके लिए काफी यादगार हो सकता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी।
